Movie prime

14 साल के बच्चे ने गेम के चक्कर में कर दिया ऐसा कांड, 100 पुलिसवालों ने 52 दिन में रचा इतिहास

कई बार ऐसे हादसे होते रहते है जिसमे बच्चों के अपहरण की खबर सामने आती रहती है। एक बच्चा गेम मे करियरर बनाने के चक्कर में घर से चला गया। उसको ढुढंने के लिए राजस्थान के 100 पुलिस कर्मियों ने 52 दिन में 32 बसों की जांच की और आखिर में बच्चें को ढूंढ निकाला 
 
14 साल के बच्चे ने गेम के चक्कर में कर दिया ऐसा कांड,

Khelo Haryana, New Delhi: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जी हां, यहां ऑनलाइन गेम में करियर बनाने के लिए 14 साल का बच्चा घर छोड़ कर भाग गया।

बता दें कि बच्चा 18 मार्च को सुबह 11 बजे ज्योति नगर थाना इलाके में इमली वाला फाटक पर कुछ दवाइयां लेने घर से बाहर गया था। जिसके बाद बच्चा घर नहीं लौटा तो परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज कराया।  

52 दिन बाद मिला बच्चा 

52 दिन बाद आखिर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस और सीआईडी सीपी की टीमों ने बच्चे को ढूंढ निकाला। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर परिवार को सौंप दिया।

इस पुरे मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे को सर्च करने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीमें बनाई गई थी। 

32 बसों की सूची की तैयार

प्रारम्भिक जांच में यह पहले ही खुलासा हो गया था कि बच्चा अपनी मर्ज़ी से जयपुर से दिल्ली के लिए निकला है। इन 52 दिनों के दौरान पुलिस ने वह सब किया जो आज तक के इतिहास में पुलिस ने कभी नहीं किया।

खास बात यह है कि पुलिस ने सभी 32 बसों की सूची तैयार की जो सिंधी कैंप से नई दिल्ली के लिए जाती थी। कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि इन बसों में हमने पुलिस के अधिकारी और जवानों को भेजा।

जिन्होंने हाईवे के भोजनालयों और रेस्टोरेंट की जांच की। हर रेस्टोरेंट और ढाबों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उसके बाद इन जगहों पर बच्चे की तलाशी पोस्टर भी लगाए गए। अंत में लड़का सोशल मीडिया के माध्यम से मिल पाया