Movie prime

इस राज्य में मिली 336 ट्रेन, इन लोगों को ‌मिलेगा फायदा

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालो के ‌लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो में 336 नई ट्रेने शामिल हुई है। इसी के सा‌थ 135 नए स्टेशन भी बनाए गए है।
 
metro

Khelo Haryana, New Delhi देश की राजधानी में परिवहन सेवाओं को बेहतर करने में दिल्ली मेट्रो का बड़ा रोल रहा है. दिल्ली मेट्रो ने यात्री सुविधाओं के विकास के साथ ही मेट्रो स्टेशन निर्माण के क्षेत्र में भी तेज प्रगति हासिल की है.

8 साल में 135 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया है, जबकि दिल्ली मेट्रो अलग-अलग रूट पर कम से कम दो दर्जन नए मेट्रो स्टेशनों के निर्माण पर काम कर रही है.

देश की राजधानी में तेज गति से विकास हो रहा है. बीते दिनों दिल्ली में गरीब वर्ग के आवास सौंपने के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 2014 में जब हमारी सरकार आई थी.

तो दिल्ली-एनसीआर में 190 किलोमीटर रूट पर ही मेट्रो चला करती थी. आज दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का विस्तार बढ़कर करीब-करीब 400 किलोमीटर तक हो चुका है.


दो दर्जन नए मेट्रो स्टेशनों पर काम

उन्होंने बताया था कि बीते 2014 से 2022 तक 8 वर्षों में दिल्ली में 135 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जा चुके हैं. वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अलग-अलग रूट पर करीब दो दर्जन नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी कर रहा है.

लगातार मेट्रो सुविधाओं में विस्तार होने से हर रोज यात्रियों के पैसे भी बच रहे हैं और समय की भी बचत हो रही है.

6 से 8 कोच में कन्वर्ट हो रहीं मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बीते दिन रेड लाइन पर पहली 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन को शुरू किया है. यह मेट्रो 34 किलोमीटर लंबे रिठाला से शहीदस्थल नया बस अड्डा स्टेशन के बीच दौड़ रही है.

डीएमआरसी के मुताबिक वर्तमान में रेड लाइन पर 39 मेट्रो ट्रेन 6 कोच वाली हैं. 6 कोच वाली दो मेट्रो ट्रेन को 8 कोच वाली ट्रेन में बदला जा रहा है. कई अन्य रूट पर भी 8 कोच वाली ट्रेन दौड़ाई जा रही हैं.

मेट्रो बेड़े में 336 ट्रेन-

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पास वर्तमान में 336 मेट्रो ट्रेनों का बेड़ा है, जिसमें से 176 ट्रेन 6 कोच वाली हैं. जबकि, 138 मेट्रो ट्रेन 8 कोच की सुविधा के साथ लैस हैं.

जिनमें अधिक सिटिंग कैपेसिटी होने के चलते अधिक यात्री सवार होकर यात्रा कर पाते हैं. वहीं, डीएमआरसी के पास 22 ऐसी मेट्रो ट्रेन भी हैं जिनमें केवल 4 कोच हैं.