Movie prime

Accident: तेज रफ्तार कार ने 6 बच्चों को रौंदा, 2 की मौत और 4 की हालत गंभीर

हादसा डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव में हुआ। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।

 
accident

Khelo Haryana, New Delhi यूपी के आगरा में आज दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने 6 स्कूली बच्चों को कूचल दिया। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 4 बच्चें घायल हो गए। 2-3 बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई।

हादसा डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव में हुआ। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे बच्चे स्कूली बस का वेट कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार नेक्सन कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े बच्चों को रौंदते हुए निकल गई। 6 बच्चे कार की जद में आते हैं। टक्कर के बाद कार कुछ दूर आगे जाकर रुक जाती है।

एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चे स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पढ़ते थे। 2 बच्चों की मौत हुई है। 4 को हास्पिटल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, पहले एसीपी ने 3 बच्चों की मौत की बात बताई थी।