Movie prime

Affair : बिस्तर पर 1 मिनट भी नहीं टिक पाता था पति, 3 महिलाओं ने बताई आपबीती

अपनों को ही धोखा देना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इसे कबूल करने की हिम्मत हर किसी में नहीं है। शादी के बाद अगर पति पत्नी से नाखुश हो तो अक्‍सर दूसरी जगह अपना मन लगाते हैं। दूसरी ओर इस मामले में महिलाएं भी कम नहीं हैं। यहां हम ऐसी पत्नियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍होंने न केवल किसी न किसी वजह से अपने पतियों को धोखा दिया बल्कि इसके पीछे का कारण भी बताया है। 

 
Affair : बिस्तर पर 1 मिनट भी नहीं टिक पाता था पति, 3 महिलाओं ने बताई आपबीती

Khelo Haryana, New Delhi शादी के बाद बहुत सी चीजों में बदलाव हो जाता है। शादी के बंधन में बंधने से पहले जहां कपल्स दिन-रात एक-दूसरे से बहुत सारी बातें करते थे, तो वहीं शादी के बाद ये समय धीरे धीरे कम होने लगता है। पति-पत्नी न केवल अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाते हैं बल्कि उनके बीच का प्यार भी घटता जाता है। इस मामले में महिलाओं से ज्यादा मर्द तेजी से बदलते हैं। शादी के बाद वो न केवल अपनी पत्‍नी को हल्‍के में लेना शुरू कर देते हैं बल्कि अपने काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि उन्हें ख्याल ही नहीं रहता कि उनके लिए भी कोई इंतजार कर रहा है।

 बस इसी कारण पति-पत्‍नी के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। हालांकि ये बहुत ही मानवीय स्‍वभाव है। हम अक्‍सर उस इंसान से दूर हो जाते हैं, जिसकी जिंदगी में हमारी कोई अहमियत नहीं होती है। इस दौरान हम ऐसे लोगों के करीब आ जाते हैं, जो वाकई में न केवल हमारी परवाह करते हैं बल्कि उनके साथ रहने से हमें अच्छा लगता है और खुशी का अहसास होता है।  

Supreme Court Decision: जिसका होगा कब्जा वही होगा संपत्ति का मालिक, कोर्ट ने सुनाया फैसला

पति से नहीं मिली संतुष्टि

सुष्मिता बताती हैं कि मेरे पति बहुत ही केयरिंग हैं लेकिन जब संबंब बनाने की बात आती है तो वो 2 मिनट से ज्यादा नहीं टिकते और इसी इस पर हमारे बीच बहुत बार झगड़े भी हुए हैं। ये संतुष्टि न मिलने के कारण लाइफ काफी बोरिंग है। उसे इस बात की भी परवाह नहीं है कि मैं निराश हूं। 
कुछ हफ़्ते पहले मैं एक पुराने दोस्त से मिली। वो अविवाहित और बहुत आकर्षक व्यक्ति है। मैंने कभी उसके लुक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था, लेकिन अब मैं उनकी तरफ आकर्षित होने लगी हूं। मैं उससे मिली। 


मैंने खुद संबंध बनाने की बात कही


हमने बात की और मैंने उनसे पूछा कि क्या हम एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं। मेरी बातों को सुनकर वो एक पल के लिए शॉक रह गया, लेकिन दूसरे ही पल वो इसके लिए राजी भी हो गया। हम हर 4-5 दिन में सिर्फ संबंध बनाने के लिए लिए मिलते हैं। अच्‍छी बात ये है कि उसे परवाह है कि मैं कैसा महसूस करती हूं। वो मेरी ज़रूरतों की परवाह करता है। जिस खुशी की उम्‍मीद मुझे मेरे पति से थी, वो मुझे उनसे कभी नहीं मिली। अब जब मैं घर आती हूं तो बहुत अच्‍छा फील करती हूं।

Affair: 65 साल के अरबपति ने 16 साल की लड़की से रचाई शादी, सुहागरात पर कर दिया ये हाल


पति ने की इमोशनल चीटिंग 


दूसरी महिला सौम्या कहती हैं कि  मेरी शादी को 7 साल हो चुके हैं। हम शादी के कुछ सालों तक बहुत खुश थे। लेकिन फिर मेरे पति अपने काम में इतने व्यस्त हो गए कि उन्होंने तो मेरे लिए समय निकलना ही बंद कर दिया था। वो रात को बहुत देर से घर आते थे। खाना खाने के बाद सीधा सो जाते थे और सुबह जल्दी काम पर चले जाते थे। छुट्‌टी के दिन भी उनके पास मेरे और हमारे बच्चों के लिए समय नहीं होता था। उनके इस रवैये से मैं इमोशनली बहुत परेशान हो थी। 


उस समय मैं बहुत अकेली हो गई थी। मैं अपनी प्रॉब्‍लम किसी के साथ शेयर करना चाहती थी। हालांकि मेरे बच्‍चे मुझे अपने साथ व्‍यस्‍त रखते थे। परंतु मेरी खुद की लाइफ पूरी तरह से खत्‍म हो गई थी। एक दिन मैं मार्किट गई। वहां एक बहुत पुराने दोस्‍त से मेरी मुलाकात हुई। वो जानता था कि मैं शादीशुदा हूं और वो भी ऐसा ही था। हमने बात करना शुरू किया। हमारे बीच काफी कुछ एक जैसा था। धीरे-धीरे हम रोज मैसेज पर चैट करने लगे। मैं जानती हूं कि मैं भावनात्मक रूप से अपने पति को धोखा दे रही हूं, लेकिन अजीब बात ये है कि मैं इन सबके लिए खुद को दोषी नहीं मानती।
पता नहीं कैसे हो गया ये काम

Chankya Niti: घोड़े की अपनाएं ये चार आदतें, महिला पहली बार में हो जाएगी संतुष्ट


28 साल की सोनिया कहती हैं कि मेरी शादी को 4 साल हो चुके हैं। मैंने अपने पति से लव मैरिज की थी। हम एक साथ बेहद खुश हैं। मेरा एक बेस्‍ट फ्रेंड है। हम 5 साल की उम्र से एक साथ पले-बढ़े हैं। पिछले साल वो और मैं एक वीकेंड पर गए थे, जहां हम दोनों नशे में थे। 

इस दौरान मेरे पति वॉशरूम गए हुए थे। मैं होश में नहीं थी, लेकिन मैंने अनजाने में मेरे बेस्‍ट फ्रेंड को किस कर लिया। मेरी इस हरकत से वो बहुत शॉक्‍ड था और मैं भी। मेरे पति आए और हमने ऐसा व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो। लेकिन कुछ दिनों बाद हमारी दोबारा से मुलाकात हुई। इस दौरान हमने ऐसा फिर कभी नहीं करने का फैसला किया। ये एक ऐसा रहस्य है, जो मैं अपने पति को कभी नहीं बता पाऊंगी।