Movie prime

Affair : पति नहीं कर पा रहा था संतुष्ट, 45 साल की महिला ने बनाए युवक से संबंध

पति पत्नी का रिश्ता आपसी समझ व प्यार का होता है। लेकिन जब रिश्ते में प्यार खत्म हो जाए तो दोनों में से एक कोई गलत कदम उठा लेता है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। चलिए जानते है।
 
bhabhi
Khelo Haryana, New Delhi  मेरा नाम अर्चना है और मेरी उम्र 45 साल है। मेरी एक बेटी भी है। घर चलाने का पूरा बोझ मेरे ऊपर है। क्योंकि मेरे पति शराब के आदि हैं और कोई धंधा नहीं करते।

मुझे हर दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैं सिर्फ अपनी बेटी के लिए इस शादी को निभा रहीं हूं। लेकिन अब मेरी लाइफ में कोई ओर व्यक्ति आ गया है। मैं उसके साथ रिलेशन में हूं।

दरअसल पिछले दिनों ही हमारे यहां किराएदार आया है। वो भी प्राइवेट नौकरी कर रहा है। उसकी उम्र करीब 24-25 साल है। वो काफी हैंडसम है।

शुरूआत में सबकुछ नोर्मल था लेकिन धीरे धीरे मेरा अट्रेक्शन उसकी ओर बढ़ने लगा। शायद इसका कारण ये भी था कि मैं खुद शारीरिक संतुष्टि चाहती थी।

जो पति से नहीं मिला मैं वो उसमें खोजने लगी थी। परंतु उसे अपने दिल की बात नहीं कह पा रही थी। इसलिए मैं अपनी बात कहने के लिए दूसरा तरीका चुना।

जब मैंने उसे सच्चाई बताई

मैंने उसे अपने फोन से मिस्ड काल कर दी।  कुछ दिन तक हमारे बीच बाते होंती रहीं। करीब 2 महीने बाद मैंने उसे बताया कि मैं मकान मालकिन की बेटी हूं।

फोन में बातचीत के दौरान ही हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। जब उसने मुझसे मिलने की इच्छा जताई तो मैं उसे बताया कि मैं दूसरे शहर में रहती हूं।

उसने मुझे कहा कि वो वहां आने को तैयार है। इसलिए मुझे सच बताना पड़ा। ये सब जान वो हैरान था।

हमारे बीच बने संबंध

उस समय हम दोनों घर पर ही थे तो उसने मुझे ऊपर रूम में बुलाया। मैं जब उसके सामने गई तो  उसका सवाल था कि ये सब क्यों किया।

मैंने उसे बताया कि मुझे इस बात का डर था अगर मैं शुरूआत में सही बता देती तो शायद तुम मना कर देते। इसके बाद उसने भी कहा कि वो भी मुझे पसंद करता है और मुझे अपनी बाहों में ले लिया।

हम दोनों ने एक दूसरे को लंबा किस किया। मैं उसका जोश महसूस कर सकती थी वो पल मेरे लिए बेहद खास था इसलिए मैंने उसे मना नहीं किया और हम दोनों ने संबंध बनाए।  

अब मैं उसे प्यार करने लगी हूं और इस रिश्ते को आगे बढाना चाहती हूं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं।

 एक्सपर्ट की राय

रिलेशनशीप एक्सपर्ट स्वाति कहती हैं कि अगर शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं है तो किसी दूसरे के साथ नई लाइफ शुरू करने में कुछ गलत नहीं है।

लेकिन सबसे पहले आपको ये देखना जरूरी है कि जिस व्यक्ति के साथ आप नई लाइफ शुरू करने जा रहे हैं उसकी फिलिंग्स आपके प्रति क्या है। कहीं वो अपनी शारीरिक इच्छा पूरी करने के लिए तो इस रिश्ते में नहीं है।

जैसा कि आपने बताया कि आप दोनों की उम्र में 15 साल का गैप है और आप शादीशुदा है। आपको ये भी देखना होगा कि क्या उसके पेरेंट्स इस रिश्ते को मंजूरी देंगे या नहीं.

क्योंकि कोई पेरेंट्स ऐसा नहीं चाहेगा। दूसरी ओर आपको अपनी बेटी के बारे में भी सोचना होगा।