Movie prime

Affair: पति नहीं था घर, पत्नी दो आशिकों के साथ बना रही थी संबंध

एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे। एक महिला जिसका पति कमाई करने के लिए बाहर विदेश गया हुआ था। पत्नी पीछे अपने दो प्रोमियों के साथ संबंध बना रही थी। जब सास ने देखा तो...

 
पति नहीं था घर, पत्नी दो आशिकों के साथ बना रही थी संबंध

Khelo Haryana, New Delhi  यूपी के महाराजगंज में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक बहू को उसके दो प्रेमियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गया।

पति की गैरमौजूदगी में उसका आना जाना मायके में ज्यादा होने लगा। जिसके बाद उसका दिल दो लोगों पर डोल गया। उसने ना सिर्फ मायके में उनके साथ संबंध बनाए,

बल्कि ससुराल में भी बुलाने लगी थी। लेकिन सास ने उसकी गंदी हरकत की पोल खोल दी।

पति गया विदेश में कमाने, पत्नी का दिल कहीं और लगा

निचलौल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद शख्स रोजगार की तलाश में सऊदी अरब चला गया।

पति के विदेश जाने पर पत्नी का आना-जाना मायके में ज्यादा होने लगा। इस दौरान उसका रिश्ता दो लोगों के साथ बन गया। अवैध संबंध बनने के बाद महिला का मायके जाना और तेज हो गया।

कमरे में दो प्रेमियों संग बहू को सास ने पकड़ा

वासना की मारी बहू ससुराल में दोनों को बुलाया। कमरे में जब वो उनके साथ संबंध बना रही थी तभी सास को कुछ सुनाई दिया। उसने कमरे में झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए।

उसकी बहू दो लोगों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। सास ने तुरंत कमरे में ताला जड़ दिया और पुलिस को बुलाया।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला खोला। इसके बाद काफी हंगामा मचा। सास ने बहू के साथ मौजूद दोनों को पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लेकर आई।  

अब पुलिस मामले में शांति भंग करने को लेकर कार्रवाई कर रही है। सोचिए एक सास पर उस वक्त क्या गुजरी होगी जब बहू को ऐसा गंदा काम करते देखी होगी।

इतना ही नहीं पति को जब इस बात की खबर गई होगी तो समझ सकते हैं उसका रिएक्शन क्या रहा होगा।