Movie prime

Affair: बचपन से लेकर जवानी तक भाई और पिता ने किया दुष्कर्म, 50 साल की उम्र में लिया ऐसे बदला

हर लड़की के भाई और पिता उसके सुपरहीरो होते है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लड़की के बाप और भाई ही बचपन से लेकर जवानी तक उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। आइये जानते है...
 
बचपन से लेकर जवानी तक भाई और पिता ने किया दुष्कर्म, 50 साल की उम्र में लिया ऐसे बदला

Khelo Haryana, New Delhi  बाप और भाई एक लड़की के रक्षक होते हैं। लेकिन ब्रिटेन की रहने वाली सारा साइडबॉटम की जिंदगी को इन्हीं दोनों ने नरक बना दिया।

बचपन से लेकर जवानी तक सारा की अस्मत को इन्होंने लुटा। लेकिन अब दोनों सलाखों के पीछे हैं। साउथ यॉर्कशायर के बार्न्सले की रहने वाली 54 वर्षीय सारा साइडबॉटम की आपबीती सुनकर किसी की भी आत्मा रो उठेगी।

साढ़े तीन साल की उम्र में पहली बार पिता ने किया दुष्कर्म

73 साल के पिता आर्थर विलियम बॉडिच और 54 साल के भाई आर्थर स्टीफन बॉडिच को जेल पहुंचाने के बाद सारा साइडबॉटम ने अपने जिंदगी में हुए दर्दनाक घटना का खुलासा किया।

उसने बताया कि किस तरह साढ़े तीन साल की उम्र से उसके साथ दुष्कर्म किया गया। डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक सारा ने बताया कि उसे वह वक्त याद है जब साढ़े तीन साल की थी।

उसे उसके बिस्तर से ले जाया गया। फिर पिता के बेड पर लिटा दिया गया। पिता ने इसके बाद दुष्कर्म किया। पीड़िता बताती है कि मुझे याद है कि मेरी चीखों को दबाने के लिए उसका हाथ मेरे मुंह पर दबा हुआ था।

6 साल की उम्र से फिर से दुष्कर्म का शुरू हुआ सिलसिला

इस शारीरिक हमले में वो इतनी बुरी तरह जख्मी हो गई थी कि उसे चौथे जन्मदिन से पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करनी पड़ी थी।

महिला ने आगे बताया कि इस घटना के बाद पिता ने मुझे 2 साल के लिए अकेला छोड़ दिया। लेकिन जब मैं छह साल की हुई तो फिर मेरा दुष्कर्म करने लगा था।

मां जब भी घर से बाहर जाती थी वह इसका फायदा उठाकर मेरे साथ मारपीट करता था और दुष्कर्म करता था। एक कुदाल का लकड़ी का हत्था था, जिससे वे मुझे मारते था।

खुद को सारा ने मारने की कोशिश की

सारा की दर्दभरी कहानी यहीं नहीं रुकती है। वो बताती है कि जब वो 10 साल की थी तब पिता ने उसे अपने बेडरुम में आने को कहा। मैंने इसके लिए मना कर दिया।

जिसके बाद पिता ने सोफे से बाल पकड़कर खींचते और लात मारते हुए बेडरुम तक ले आया। वो मुझे बिस्तर से दबा रहा था। मैंने उसे मारने के लिए कहा

ताकि इस दर्द से आजादी मिल सके। जब वो मेरे साथ रेप करके चला गया तो मैंने अपने तकिए से अपना गला दबाने की कोशिश की।

17 साल के भाई ने किया दुष्कर्म

पीड़िता आगे बताती है कि जब मैंने उसके सामने खड़े होने की कोशिश की तो उसने बंदूक दिखाते हुए चेतावनी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो उसे या मां को गोली मार देगा।

13 साल की उम्र में जब उसके माता-पिता अलग हुए तो सारा को लगा कि उसके दुखों का अंत हो गया। लेकिन उसका डर और बढ़ गया जब उसका बड़ा भाई आर्थर स्टीफन उनके साथ रहने आया।

वो 17 साल का था। स्टीफन कमरे में आया और मेरे साथ दुष्कर्म करने लगा। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि यह फिर से मेरे साथ हो रहा है।

पति की सहायता से हैवानों को दिलवाई सजा

सारा ने इन दर्दनाक यादों को अंदर ही दबाकर रखा। दशकों तक वो इस पीड़ा के घूंट पीती रहीं। 2019 में अपने नए पति डैरेन (56) की मदद से उसने पुलिस से ऑफिशियल कंप्लेन की।

अक्टूबर 2021 में उसने वो मेडिकल रिकॉर्ड दिखाया जिसमें मेबलात्कार से हुई आंतरिक क्षति की सर्जरी की डिटेल्स दर्ज थी। सारा कहती है कि उस रिपोर्ट के बारे में उसे खुद याद नहीं था।

पहली बार दुष्कर्म की घटना याद, लेकिन सर्जरी की याद नहीं

सारा बताती है कि जब मैं रिपोर्ट पढ़ रही थी तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था। मुझे हॉस्पिटल जाने की कोई घटना याद नहीं है। ऑपरेशन याद नहीं थी। मेरे शरीर के निचले हिस्से पर निशान हैं,

लेकिन यह यौन शोषण से जुड़ा है वो याद नहीं है। शिकायत के बाद भाई और बाप दोनों को 32 साल की सजा हुई है। वहीं, सारा वर्तमान में दो बच्चों की मां हैं और एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।