Affair: पति नहीं कर पाया संतुष्ट, तो महिला ने प्रेमी से बनाए संबंध, कहा- पति तो है..

Khelo Haryana, New Delhi एक दिन मौका देख पति और बच्चों को छोड़ आशिक के साथ फरार हो गई। जानिये आगे की कहानी-
दमोह जिले में बटियागढ़ थाना क्षेत्र के फुटेरा कला गांव निवासी एक महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई।
बीते एक महीने से पति उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है। बुधवार को पति राजेश जैन दमोह एसपी डीआर तेनिवार से मिलने पहुंचा और पत्नी को खोजने का निवेदन किया। एसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित ने बताया,
उसने महिला से साल 2010 में रायपुर जाकर शादी की थी। क्योंकि उसकी शादी जैन समाज में नहीं हो रही थी। इसलिए उसने यादव समाज की लड़की से शादी की थी और 12 साल से वह अपने गांव में साथ रह रहे थे।
उससे दो बच्चे भी हैं, जिसमें 10 साल का बेटा और सात साल की बेटी है। बीते महीने 18 अगस्त को उसकी पत्नी मंदिर जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं आई।
खोजबीन के बाद जब उसने अपनी पत्नी का मोबाइल देखा तो उसमें किसी मयंक जैन नाम के लड़के से उसकी चैटिंग मिली है। एक मैसेज भी था, जिसमें मयंक ने उसकी पत्नी को बुलाया था और उसके बाद से वह भाग गई।
पति ने बताया, उसकी पत्नी ने
एक दूसरी महिला की फोटो इंस्टाग्राम पर लगाकर मयंक जैन से दोस्ती की थी और खुद को अविवाहित बताया था। आरोपी मयंक जैन उसकी पत्नी को लेकर भाग गया है।
इधर, उसके बच्चे अपनी मां के लिए परेशान हो रहे हैं। एसपी ने राजेश का आवेदन लेकर साइबर सेल को दिया है, जिससे महिला के मोबाइल की लोकेशन ट्रैस हो सके और उसे खोजकर पति को सौंपा जा सके।