Movie prime

Affair : जवान मामी भांजे के साथ बना रही थी संबंध, उसी समय पति ने कर दिया....

एक जवान लड़की ने आज से 9 साल पहले एक व्यक्ति के साथ लव मैरिज की थी शादी के कुछ सालों तक दोनों के बीच रिश्ता अच्छा चलता रहा l लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो गए l
 
 Affair : जवान मामी भांजे के साथ बना रही थी संबंध, उसी समय पति ने कर दिया....  

Khelo Haryana, New Delhi आज आपको एक 33 साल में शादीशुदा महिला की कहानी के बारे में तारे हैं जिसने आज से 9 साल पहले लव मैरिज की थी क्योंकि दोनों के बीच पहले काफी सालों संबंध था l

धीरे-धीरे दोनों ने नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी और एक दिन शादी भी कर ली लेकिन अब पति को पत्नी अच्छी नहीं लगने लगी इसी इस कारण दूसरी महिला के साथ नजदीकियां बढ़ाने शुरू कर दी l

जब मैंने अपनी पति से इस बात को लेकर पूछा तो वह मुझ पर काफी जोर से भड़कने लगा। यहीं तक नहीं उसमे मेरे उपर हाथ भी उठाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब वह मेरे सामने ही उस महिला के साथ बात करने लगा था।

वह मेरे को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रहा था। उस समय मुझे लगा था कि मैंने किसी गलत आदमी को अपने जीवन में चुन लिया है। लेकिन अब मेरे पास कोई और चारा नहीं था l

कि मैं क्या करूं। मैं इस बात को लेकर काफी उदास रहने लगी थी। उस समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और मैं उसकी ओर आकर्षित होने लगी। 

दरसअल मेरे पति का भांजा हमारे ही घर रहता है। उसका नाम निलेश है। वो पीछे साल ही हमारे यहां रहने लगा था। वो 24 साल का है और शुरू से ही मेरी उसके साथ अच्छी बनने लग गई थी।

उसका नेचर भी काफी अच्छा है और इसी वजह से हमारे बीच एक अच्छी बॉडिंग हो गई थी। पिछले दिनों की बात है। उस दिन मेरे पति के साथ मेरे झगड़ा हुआ था और उन्होंने मुझ पर हाथ उठाया।

मैं अपने कमरे बैठी थी। उस दौरान निलेश मेरे कमरे में आया। उसने मुझे देखा और पूछा कि क्या हुआ है। मैंने उसे कुछ नहीं बताया। जब उसने बार बार पूछा तो मैंने उसे पूरी बात बताई।

इस दौरान मैं इमोश्नल भी हो गई थी। ये देख उसने मुझे गले लगा लिया। उस समय मुझे भी लगा कि वो मेरी कितनी फिक्र करता है। हम दोनों ने एक दूसरे को किस भी किया और हमारे बीच संबंध भी बने।

मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं अपने पति को धोखा दूं लेकिन ये सब मेरे पति की वजह से ही हुआ है। मैंने रिश्ते सुधारने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

मुझे भी पता नहीं लगा कि मैं कब निलेश के करीब आ गई और अब हम एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि इस रिश्ते को आगे कैसे बढाएं।

एक्सपर्ट ने दी ये राय

रिलेशनशीप एक्सपर्ट गरिमा सिंगला का कहना है कि अक्सर देखने में आता है कि जब लोग अपने रिश्तों को भूलकर किसी दूसरे से अफेयर करते हैं तो फिर चीजें बिगड़ने लगती हैं और आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है।

जैसे की आपने बताया आपका अफेयर आपके भांजे के साथ है तो मैं आपको कहना चाहूंगी की ये रिश्ता आगे बढ़ाना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। इससे चीजें और भी बिगड़ सकती हैं।

वहीं आपने बताया कि अपने पहले भी लव मैरिज की है तो मेरे कहा है कि जो परेशानियां आपको अब अपने पति से आ रही हैं वो आगे भी आ सकती हैं। आपको हर फैसला सोच समझकर करना होगा।