Movie prime

20 साल बाद बड़े विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन देकर उड़ गए थे Madhuri Dixit के तोते, कर दिया चौंकाने वाला सीन

Madhuri Dixit Vinod Khanna Kissing Scene: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस थीं.
 
maduri dixit

Khelo haryana, New Delhi  माधुरी ने अपने दौर की कई शानदार फिल्मों में काम किया था जिनमें - हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, बेटा, कोयला, तेज़ाब, राजा, साजन आदि शामिल हैं.

बहरहाल, आज हम आपको माधुरी की एक ऐसी फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाने वाले हैं जिसकी रिलीज के बाद एक्ट्रेस को काफी शर्मिंदगी झेलना पड़ी थी.

यह फिल्म थी साल 1988 में रिलीज हुई  ‘दयावान’ इस फिल्म में माधुरी के अपोजिट एक्टर विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 

फिल्म में माधुरी और विनोद खन्ना पर फिल्माया गया था किसिंग सीन 

फिल्म ‘दयावान’ में माधुरी और विनोद खन्ना के ऊपर एक ज़बरदस्त किसिंग सीन फिल्माया गया था. फिल्म के रिलीज होते ही इस किसिंग सीन की चर्चा होने लगी थी.

असल में 80 के दशक में बड़े पर्दे पर किसिंग सीन देना बड़ी बात होती थी ऊपर से माधुरी दीक्षित की गिनती तो इंडस्ट्री की ए ग्रेड एक्ट्रेसेस में होती थी.

ऐसे में फिल्म ‘दयावान’ को रिलीज के बाद सुर्खियां तो मिलीं लेकिन फिल्म में अपने से उम्र में 20 साल बड़े एक्टर के साथ किसिंग सीन देने के चलते माधुरी की खूब आलोचना भी हुई थी. 

‘दयावान’ की रिलीज के बाद माधुरी ने उठाया था ये कदम 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘दयावान’ की रिलीज के बाद माधुरी ने बड़े पर्दे पर कभी किसिंग सीन नहीं देने का फैसला किया था.

यही वजह थी कि दयावान के बाद माधुरी ने किसी फिल्म में किसिंग सीन्स नहीं दिए थे. माधुरी ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वे नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं|

करियर की शुरुआत में वे नहीं जानतीं थीं कि ऐसे किसिंग सीन्स के लिए ना भी कहा जा सकता है. खुद फिल्म देखकर माधुरी ने भी यह माना था कि फिल्म दयावान में दिखाया गया वो किसिंग सीन गैरजरूरी था.