Movie prime

फेरों के बाद दुल्हन ने अपनी निकाल ली बाहर और करने लगी ये काम, डर गया दूल्हा

हर कपल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ खास करते है। लेकिन कुछ खास करने के चक्कर में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है। एक ऐसा मामला सामने आया है। आइये जानते है...
 
फेरों के बाद दुल्हन ने अपनी निकाल ली बाहर और करने लगी ये काम, डर गया दूल्हा

Khelo Haryana, New Delhi  एक दुल्हन शादी के बाद अपने ससुराल माता-पिता और रिश्तेदारों की तरफ से मिले ढेर सारे सौगात लेकर जाती है। लेकिन हाथरस की दुल्हन अपने साथ ससुराल में मुकदमा लेकर गई।

जयमाल के बाद वो अपनी खुशी पर काबू नहीं रख पाई और हर्ष फायरिंग में शामिल हो गई। जब हाथरस पुलिस के संज्ञान में मामला गया तो फिर क्या था

दुल्हन के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया। सोशल मीडिया पर 'रिवॉल्वर रानी'का वीडियो वायरल हो रहा है। @sanjayjourno के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं

कि 16 श्रृंगार करके दुल्हन दूल्हे के साथ स्टेज पर बैठी है। वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि जयमाल के बाद फोटो सेशन हो रहा होगा।

इस दौरान दूल्हन के हाथ में पिस्टल होता है और एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग करती है। उसका कॉन्फिडेंस देखकर कह सकते हैं कि वो पहले रिवाल्वर चला चुकी है।

वहीं बगल में बैठा दूल्हा सहमा सा दिखाई दे रहा है। उसे अंदाजा नहीं होगा कि जिस दुल्हन को वो शरमाई सकुंचाई सी देखने की उम्मीद कर रहा था वो 'रिवॉल्वर रानी' निकल गई।

'दहेज़ में मुक़दमा लेकर ससुराल जाएगी'

हाथरस में हुए इस वाकये का वीडियो बना लिया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा,'इसको तो वैसे भी फायर करना है, आज तो शांत रह लेती।'वहीं, एक ने लिखा,'इस वीडियो में दुल्हन की फ़ायरिंग नोट करने वाली नहीं बल्कि दूल्हे का चेहरा नोट करने वाला है,

जरा देखो तो उसके होश उड़े पड़े हैं कि भाई ये तोहफा किधर से ले लिया।'वहीं एक अन्य ने लिखा,'काफ़ी डेरिंग है , दहेज़ में मुक़दमा लेकर ससुराल जाएगी !'

पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ दर्ज किया मामला

वहीं, हाथरस पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में है। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।