बारात से लौटते समय पोल से टकराई ऑटो, Mobile पर बात कर रहा था ड्राइवर, महिला की मौत
बुधवार की देर शाम जब सभी ऑटो पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी ऑटो ड्राइवर एक हाथ से स्टेरिंग छोड़कर फोन से बात करने लगा।

Khelo Haryan, New Delhi बिहार के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के पास बुधवार शान को ऑटो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
हादसे में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि चालक समेत छह लोग जख़्मी हो गए। इलाज के दौरान जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में उन्होंने रात में दम तोड़ दिया। वहीं जख़्मी चालक समेत सात लोगों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना गांव निवासी फेकू राम की 43 वर्षीय पत्नी अगहनिया देवी है। जबकि जख्मियों में ऑटो पर सवार मृतका का बेटा अनिल कुमार, बेटी विजयंती देवी, भांजा गोविंद कुमार, दो भतीजा आकाश कुमार, विकास कुमार एवं एक ऑटो चालक शामिल है।
इधर,मृतका की बहू प्रभावती देवी ने बताया कि उनकी भांजी गुड़िया की शादी थी। जिसको लेकर उसकी शादी में शामिल होने के लिए सभी लोग जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव गए थे।
हादसे में जख्मी और मृतका के परिजन परिजन
बुधवार की देर शाम जब सभी ऑटो पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी ऑटो ड्राइवर एक हाथ से स्टेरिंग छोड़कर फोन से बात करने लगा। उसी दौरान दुलौर गांव के समीप ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
हादसे में सभी लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी सास अगहनिया देवी की मौत हो गई।
जबकि ऑटो पर सवार उनका बेटा अनिल कुमार बेटी विजयंती देवी,भांजा गोविंद कुमार, दो भतीजा आकाश कुमार, विकास कुमार एवं एक ऑटो चालक जख़्मी हो गए।
इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वहीं जख़्मी सभी लोगों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र मुन्ना कुमार, अनिल कुमार एवं एक पुत्री विजयंती देवी है।
घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।