Movie prime

Bold Web Series:इस बोल्ड वेबसीरिज ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हॉट सीन देख छूट जाएगें पसीने

Bold Web Series: ओटीटी के इस जमाने में वेबसीरिज के साथ फिल्में भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलिज की जा चुकी है। उल्लू ऐप पर आपको सबसे ज्यादा बोल्ड कंटेट आसानी से देखने को मिल सकता है।
 
इस बोल्ड वेबसीरिज ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Khelo Haryana, New Delhi: ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ ऐसी वेबसीरिज रीलिज की गई है। जिनमें बोल्ड कंटेट हद से ज्यादा भरा पड़ा है। इन वेबसीरिज को अगर आप देखना चाहते है तो आप इन्हे देखने से पहले अपने कमरे के दरवाजे बंद करले।

इसी के साथ इन वेबसीरिज को अपने परिवार के साथ मिलकर देखने की गलती बिल्कुल न करें। अगर आप इन्हे अपनी फैमिली के साथ देखते है तो आपको शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ सकता है। आइए जानते है इन पांच बोल्ड वेबसीरिज के नाम...

1. Rasbhari 

रसभरी एमाज़ॉन की सबसे बोल्ज वेब सीरीज में से एक है, जिसमें स्वरा भास्कर ने लीड रोल निभाया है। सीरीज मे बोल्डसीन भरे पड़े हैं।

कहानी मेरठ के एक छोटे से स्कूल मे पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर शानु बंसल की है, जिनकी एंट्री ही बच्चों को दीवाना कर देती है

2. Fore More Shots Please

फॉर मोर शॉट्स प्लीज एमाज़ॉन की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज में से एक है। इसके अभी तक 2 सीजन रिलीज हो चुके है।

एमाज़ॉन की यह वेब सीरीज है सयानी गुप्ता, मानवी गग्रू, कृति कुलहरी और गुरबानी की बोल्डनेस से भरी है। इस सीरीज में वह सब है जिसे आप अपने परिवार के साथ नही देख पाएंगे।

3. Charitraheen 

चरित्रहीन एमाज़ॉन प्राइम की बोल्डेस्ट वेब सीरीज है। इसकी कहानी नैना गांगुली के ईर्द गिर्द घूमती है। एक्ट्रेस की बोल्डनेस देखने के बाद आपके पसीने छूट सकते है,

तो इसे देखने से पहले एक ईयरफोन का इंतज़ाम कर ले और शांत कमरे मे अकेले ही देखें। यह एक माँ और बेटी की कहानी है, जिनसे एक साथ कई और किरदार भी जुड़े है। कहानी गाली गलौच और बोल्डसीन से भरी हुई है।

4.Made In Heaven 

मेड इन हैवन एक रोमांस ड्रामा है। इसमें रोमांस के नाम पर बोल्ड सीन भर भर के फिल्माए गए हैं। इसमे सोभिता धुलीपाल ने धमाकेदार बोल्डसीन दिये है,

जो आपके होश उड़ा देंगे। इसकी कहानी दो वेडिंग प्लानर की है। इसमे कई ऐसे दमदार किरदार भी है जिन्हे सिर्फ पूरी सीरीज बोल्ड बनाने के लिए चुना गया है।

5. Mirzapur 

वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली मिर्जापुर एमाज़ॉन की सबसे पॉपुलर सीरीज है। इसका क्रेज़ किसी से छुपा ही नहीं है। इसमें भी खूब बोल्ड सीन डाले गए हैं, जिसे आप फैमिली के साथ बिल्कुल भी नही देख सकते।

सीरीज के अभी तक कुल 2 सीजन आ चुके है और तीसरा सीजन भी बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। मिर्जापुर मे रसिका दुग्गल ने बहुत ही तबाही वाले बोल्ड् सीन दिये है।