Movie prime

Chankya Niti: अपनी प्यास बुझाने के लिए महिलाएं मर्दों का देखती है ये अंग

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में शादीशुदा जीवन से जुड़ी बहुत सी बातों का जिक्र किया है। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं
 
deti h yw ang

Khelo Haryana, New Delhi  आखिर पुरुषों में ऐसे कौन.कौन से गुण होने चाहिए, जिससे कोई भी महिला उस पुरुष की तरफ आसानी से आकर्षित होती है।

कहावत है ना कि प्यार अंधा होता है। इस कहावत के बारे में तो हर व्यक्ति जानता ही है। क्योंकि प्यार ना जात देखता है ना ही पैसे देखता है। चाणक्य नीति शास्त्र के बहुत बड़े नीतिकार थे। 

उन्होंने मानव जीवन के हर पहलू को लेकर अपनी नीति शास्त्र में कुछ ना कुछ तो लिखा है। वहीं अगर आप भी चाहते हैं |

आपकी तरफ लड़कियां आकर्षित हो और जिस लड़की को आप चाहें वह आप पर फिदा हो जाए, तो चलिए चाणक्य के उनुसार हम उन चार गुणों के बारे में जानते हैं। ये गुण आपको जी चाहे उस लड़की से प्यार करवा सकता है. 

1. पुरुष को रहना चाहिए खुश

नीति शास्त्र में लिखा है कि पुरुष अपने परिश्रम के बल पर ही सबकुछ पाता है। कड़ी मेहनत करना सही है, लेकिन ये नहीं है कि आप पैसे का ढेर कमाने के चक्कर में अपनी खुशियों को ही भूल जाएं।

इंसान में ज्यादा धन का लालच भी सही नहीं है। इंसान को कुत्ते का ये गुण लेना चाहिए। आपने अक्सर देखा होगा कि कुत्ते को अगर दो रोटी या एक रोटी मिले उसकी खुशी बिल्कुल एक जैसी ही रहती है।

ऐसा ही पुरुषों को करना चाहिए। ऐसे मर्दो की ओर स्त्री बहुत जल्दी आकर्षित होती है। महिलाओं को लगता है कि यह खुद कितना खुश रहता तो हमें भी खुश रख सकता है।

2. हमेशा उत्तरदायित्व निभाना

कलयुग में आज के समय परिवार से बढ़कर कोई नहीं है। परिवार के इलावा आपके लिए कोई अच्छा सोचता भी नहीं सकता। चाणक्य नीति के अनुसार पुरुष 

को गहरी निद्रा में भी अपने परिवार के प्रति जो उसका कर्तव्य है, उसे निभाने के लिए आपको हर समय में तैयार रहना जरुरी है.

पुरुष को अपने परिवार को सुलाने के लिए खुद को जागना पड़े तो उसे यह खुशी (Chanakya Niti For Couple) से करना चाहिए. यही सोच रखनी चाहिए की आपको ऐसा करने का मौका मिला है. 

3. पत्नी के प्रति लॉयल हो

पुरुष को अपने पत्नी के प्रति लॉयल होना भी बहुत जरुरी है. अगर आप अपने प्यार को रिस्पेट देते हैं तो आपके प्यार को कई दुसरा नहीं छीन सकता है. लेकिन अगर आप अपनी पत्नी को लॉयल नहीं रखते हैं तो वह खुश नहीं रह पाती है.

एक बार पत्नी का विश्वास (Patni ko Raat mai kaise Khus kre) आपसे उठ जाता है तो वह पूरी उम्र सही नहीं हो पाता है.

पति-पत्नी को अपनी व्यक्तिगत बातें एक दूसरे से शेयर करके समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

 4. पत्नी को मेंटली और फिजिकली रूप से रखना चाहिए संतुष्ट

ऐसा नहीं है कि केवल प्यार देने से आप अपनी पार्टनर को खुश कर सकते हैं. बता दें कि आप अगर अपने सहपाठी को को मेंटली और फिजिकली रूप से संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो उसे दुसरे की चाहत होने लग जाती है. पति का यह धर्म होता है कि वह अपनी पत्नी को हर प्रकार का सुख दे. 

परिस्थिति चाहे अनुकूल हो या प्रतिकूल एक आदर्श पति वही है जो अपनी पत्नी के साथ रहता है और उसके किसी भी प्रकारी की परेशानी नहीं आने देता है.

अगर आप भी चाहते है कि आपका पार्टनर आपकी ओर आकर्षित हो तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा.