Movie prime

Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर का अगले 5 दिनों का जानिए मौसम का हाल,ऐसा रहने वाला है मौसम

देश में मौसम करवट ले रहा है. इसी तरह से दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में इस तरह का मौसम रहने वाला है. आइए जानते है मौसम का हाल
 
Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर का अगले 5 दिनों का जानिए मौसम का हाल

Khelo Haryana,New Delhi देश की राजधानी द‍िल्‍ली और आसपास के राज्‍यों में गर्मी और सताएगी। द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान बृहस्‍पत‍िवार को 39 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया ज‍िसके आज 41 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िए जाने का पूर्वानुमान जताया गया है. गर्मी के प्रकोप के बढ़ने के साथ द‍िल्‍ली एनसीआर (Delhi-NCR) में हवा भी खराब होती जा रही है. 

द‍िल्‍ली का वायु गुणवत्‍ता स्‍तर भी प‍िछले 24 घंटे के दौरान 274 सूचकांक दर्ज क‍िया गया जोक‍ि सेहत के ल‍िए अच्‍छा नहीं माना जाता है. मौसम व‍िभाग ने आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम व‍िभाग (IMD) के लोकल केंद्र द‍िल्‍ली के मुताब‍िक द‍िल्‍लीवालों को एक बार फ‍िर गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. अगले 6 द‍िनों तक गर्मी से कोई राहत म‍िलती नजर नहीं आ रही है. 

हालांक‍ि मौसम व‍िभाग ने अगले 6 द‍िनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए तापमान में थोड़ी ग‍िरावट जरूर दर्ज क‍िए जाने का पूर्वानुमान जताया है. तापमान 42 ड‍िग्री से 40 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड किया जा सकता है।

कल 13 मई को धूल भरी आंधी या आंधी तूफान आने की संभावना जताई है. वहीं, 14 से 17 मई तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है ज‍िसकी वजह से तापमान में मामूली ग‍िरावट के साथ अध‍िकतम तापमान 40 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िए जाने की संभावना है।

मौसम व‍िभाग (IMD) के मुताब‍िक कल की तरह आज शुक्रवार को भी आसमान साफ रहेगा. लेक‍िन शन‍िवार को फ‍िर आंश‍िक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. लेक‍िन शन‍िवार को धूल भरी आंधी या आंधी तूफान आने की संभावना जताई गई है।

गर्मी बढ़ने के साथ ही द‍िल्‍ली का वायु गुणवत्‍ता स्‍तर भी खराब होता जा रहा है. द‍िन प्रत‍िद‍िन राजधानी की हवा खराब होती जा रही है. द‍िल्‍ली में सुबह 7 बजे वायु गुणवत्‍ता स्‍तर 253 सूचकांक र‍िकॉर्ड क‍िया गया है जोक‍ि शाम तक बढ़कर हवा को और खराब श्रेणी में दर्शाने वाला हो जा रहा है.

बृहस्‍पत‍िवार को सुबह 7 बजे इसकी स्‍थ‍ित‍ि 242 सूचकांक र‍िकॉर्ड की गई. जबक‍ि प‍िछले 24 घंटे में राजधानी का एक्‍यूआई लेवल बढ़कर 274 हो गया है. इसकी वजह से लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने वाले ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है।

द‍िल्‍ली एनसीआर के खास शहरों की बात करें तो गाज‍ियाबाद 262 सूचकांक, गुरुग्राम 260 सूचकांक, ग्रेटर नोएडा 277 सूचकांक, नोएडा 270 सूचकांक, फर‍ीदाबाद 151 सूचकांक, पलवल 83 सूचकांक, हापुड़ 242 सूचकांक, ह‍िसार 150 सूचकांक, कैथल 174

सूचकांक, करनाल 182 सूचकांक, पानीपत 159 सूचकांक, सोनीपत 258 सूचकांक,मानेसर 217 सूचकांक, मेरठ 260 सूचकांक, मुजफ्फरनगर 281 सूचकांक र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. इससे साफ नजर आ रहा है क‍ि द‍िल्‍ली के साथ-साथ एनसीआर के अन्‍य शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. हालांक‍ि अभी भी कई शहरों में प्रदूषण का स्‍तर ज्‍यादा नहीं है।