50 के दशक सबसे पहले इस हसीना ने करवाया था भारत का पहला बोल्ड फोटोशूट, कैमरे के सामने तोड़ दी थी सारी मर्यादाएं

Khelo Haryana, New Delhi अदाकारा बेगम पारा का करवाया गया भारत का पहला बोल्ड फोटोशूट। बोल्ड और रिस्की फोटोशूट्स करवाना आज कोई नई बात नहीं हैं।
कई फिल्म एक्ट्रेसेस आजकर जमकर बोल्ड फोटोशूट्स करवाती हैं। मगर गुजरे जमाने में ये इतना आसान नहीं था। क्या आप जानते हैं कि भारत में बोल्ड फोटोशूट कराने की परंपरा किस अदाकारा ने शुरू की?
जिसकी शुरूआत हिंदी सिनेमा की इस पॉपुलर स्टार ने की थी। इंडियन सिनेमा का पहला बोल्ड फोटोशूट साल 1950 में करवाया गया था।
इस बोल्ड फोटोशूट ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। ये फोटोशूट लाइफ मैगजीन के लिए करवाया गया था। इस फोटोशूट ने उस वक्त तहलका मचा दिया था। यहां देखें इंडियन सिनेमा का सबसे पहला बोल्ड फोटोशूट।
बेगम पारा ने करवाया था इंडियन सिनेमा का पहला फोटोशूट
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेबाक और बोल्ड अदाकारा माने जाने वाली 50 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री बेगम पारा ने सबसे पहला बोल्ड फोटोशूट करवाया था
बोल्ड और बेबाक थीं बेगम पारा
अदाकारा बेगम पारा अपने दौर की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री थीं। वो अपने बिंदास अंदाज के लिए उसी वक्त खासा मशहूर हो गई थीं।
दिलीप कुमार के छोटे भाई नसीर खान की पत्नी थीं बेगम पारा
अदाकारा बेगम पारा दिलीप कुमार के छोटे भाई नसीर खान की बेगम थीं। साथ ही वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार भी रही थीं।
अदाकारा बेगम पारा ने 1950 के दशक में सबसे बोल्ड फोटोशूट करवाया था। जिसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थीं।
फोटोशूट में सिगरेट पीती दिखी थीं बेगम पारा
इस फोटोशूट में अदाकारा सिगरेट पीती दिखी थीं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सिगरेट पीना बिल्कुल पसंद नहीं था। बल्कि इसकी जगह वो व्हिस्की पिया करती थीं।
बॉलीवुड स्टार बेगम पारा के बोल्ड फोटोशूट ने उस दौर में हिंदी सिनेमा में खलबली मचा दी थी। अदाकारा की तस्वीरें खूब चर्चा में रही थीं।
बेगम पारा ने खुलकर फ्लॉन्ट की थी क्लीवेज
फिल्म स्टार बेगम पारा ने उस दौर में इस फोटोशूट में खुलकर क्लीवेज फ्लॉन्ट की थी। जिसके बाद अदाकारा की इन तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी।
बेगम पारा के बोल्ड फोटोशूट पर टिकी गई थीं लोगों की नजरें अदाकारा बेगम पारा के इस बोल्ड फोटोशूट पर उस वक्त हर किसी की नजर टिक गई थी। जिसके बाद अदाकारा की इस फोटोशूट के बाद इंडस्ट्री में कल्ट इमेज बन गई थी।
अपने वक्त से बहुत आगे थीं बेगम पारा
अदाकारा बेगम पारा उस दौर में अपने वक्त से बहुत आगे हुआ करती थीं। अदाकारा बेगम पारा खुले दिमाग और बिंदास अदाकारा थीं।