Movie prime

सहेली ने गोलगप्पे खाने से किया मना, तो महिलाओं ने कर दिया ये काम

एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है जहां 5 सहेलियां गोलगप्पे खाने गई। लेकिन एक सहेली ने खाने से मना किया बाकी ने मिलकर उसके साथ कर दिया ऐसा काम। आइये जानते है...
 
सहेली ने गोलगप्पे खाने से किया मना, तो महिलाओं ने कर दिया ये काम

Khelo Haryana, New Delhi  कहते हैं पड़ोसी सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं। खाना-खिलाना, आना-जाना इनके बीच अमूमन हर दिन होता है। लेकिन कभी-कभी पड़ोसी का खतरनाक रूप भी देखने को मिलता है

जैसा कि दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव, खेड़ा गांव से सामने आया। यहां उम्रदराज महिला ने जब गोलगप्पा खाने से इंकार किया तो उसकी जान ले ली गई।

बताया जा रहा है कि 68 साल की शकुंतला अपने दरवाजे पर खड़ी थी। तभी पड़ोस में रहने वाली शीतल गोलगप्पा लेकर जा रही थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई

और शीतल ने शकुंतला को गोलगप्पा खाने का ऑफर दिया। लेकिन उसने खाने से इंकार कर दिया। उनका इंकार शीतल को बुरी तरह चुभ गई और दोनों के बीच बहस होने लगा।

सिर पर चोट लगने की वजह से महिला की हुई मौत

मृतक की बहू की मानें तो इसके बाद शीतल की मां और दो भाभियां भी आ गईं। चारों ने ही शकुंतला को मारना शुरू किया और फिर धक्का दे दिया।

जिसकी वजह से वो गिर गई और सिर पर गंभीर चोट आई। चोट ज्यादा लगने की वजह से अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मौत हो गई। 

रिपोर्ट के मुताबिक बहू ने पुलिस के सामने चार महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी सास दिल की भी मरीज थीं।

चार महिलाओं पर गैर इरादतन का मामला दर्ज

वहीं, पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद शीतल, मधु, मीनाक्षी व शालू को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला खेड़ा गांव के गली नंबर 7 में अपने तीन बेटे अवधेश कुमार, सुभाष और राजेश के साथ रहती थी। घर में उसकी बहू भी थी।

घटना के बाद बहू महिला को अस्पताल लेकर गई थी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, पड़ोस में ही आरोपी की फैमिली भी रहता है।