रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सिरसा से जयपुर जाने वाली बस अजमेर तक करेगी सफर तय, चेक करें शेड्यूल
हरियाणा रोड़वेज सिरसा डिपो ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. सिरसा बस स्टैंड से रोजाना सुबह 8 बजे जयपुर तक जाने वाली बस को अजमेर तक कर दिया गया है.

Khelo Haryana, New Delhi हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत हैं. प्रदेश के सभी डिपो में BS-6 मॉडल आधारित नई बसों को शामिल किया जा रहा है ताकि लंबे रूटों पर यात्रियों का सफर आसान हो सकें.
इसी कड़ी में सिरसा डिपो ने पुष्कर धाम और अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को खास सौगात दी है
अजमेर तक चलेगी बस
हरियाणा रोड़वेज सिरसा डिपो ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. सिरसा बस स्टैंड से रोजाना सुबह 8 बजे जयपुर तक जाने वाली बस को अजमेर तक कर दिया गया है.
डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि लंबे समय से इस बस का सफर अजमेर तक करने की मांग उठाई जा रही थी. ऐसे में यह बस अब अजमेर तक सफर तय करेगी.
ये रहेगा शेड्यूल
सिरसा से अजमेर
वाया:- भादरा, तारानगर, चूरू, सीकर, जयपुर होते हुए रात 8 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में सुबह साढ़े 4 बजे अजमेर से रवाना होकर शाम 5 बजे सिरसा पहुंचेगी.
• सिरसा से सुबह 8 बजे
• भादरा से सुबह 9:45 बजे
• तारानगर से दोपहर 12 बजे
• चूरू से दोपहर 1:10 बजे
• सीकर से दोपहर 2:50 बजे
• जयपुर से शाम 4:40 बजे
वापसी
• अजमेर से सुबह साढ़े 4 बजे
• जयपुर से सुबह 7:20 बजे
• सीकर से सुबह 9:50 बजे
• चूरू से दोपहर 12:15 बजे
• तारानगर से दोपहर 1:30 बजे
• भादरा से दोपहर 3:40 बजे