Movie prime

Husband Wife : पत्नी के सामने पति की ये बातें आई सामने, जानकर रह जाओगे हैरान

पति-पत्नी का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है. लेकिन इसी तरह से एक पत्नी के बारे में बताने जा रहे है जिसको अपने पति की काफी सालों के बाद अच्छाई सामने आई है. आइए जानते है इस मामले के बारे में पूरी जानकारी 
 
Husband Wife : पत्नी के सामने पति की ये बातें आई सामने, जानकर रह जाओगे हैरान

Khelo Haryana,New Delhi सांसारिक जीवन में इंसान के प्रवेश करने के साथ ईश्वर कुछ चीजें उसके साथ भेजता है तो कुछ उसे खुद बनानी होती हैं. यह बात रिश्तों पर भी लागू होती है. इंसान के जीवन के लिए मां-बाप और भाई-बहन का रिश्ता उसे खुद ईश्वर देता है जबकि उम्र बढ़ने के साथ उसे अपने दोस्त और जीवन साथी बनाने का मौका मिलता है।

यानी दोस्त और जीवन-साथी का रिश्ता ह्यूमन मेड होता है और जीवन के बसंत ढलने के साथ यह रिश्ता और मजबूत होते जाता है. इसी रिश्ते से जुड़ी एक कहानी है. यह पति-पत्नी की कहानी है. यह खूबसूरत मोहब्बत की कहानी है. यह एक पत्नी की उसके पति के प्रति प्रेम के इजहार की कहानी है. लेकिन, यह एक सत्य कहानी है और एक पति के प्रति पत्नी की ओर से आदर को दर्शाने वाली कहानी है।

इस कहानी को सोशल मीडिया से लिया गया है. एक पत्नी ने शादी के 17 साल बाद अपने पति को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा है। इसमें महिला ने बीते 17 सालों से पति के प्रति उसके मन में उठ रहे विचारों को अक्षरों में उकेरा है.

उसने अपने पोस्ट की शुरुआत ही कुछ इस तरह से की है- मर्द ईश्वर की ओर से दिया गया एक सबसे खूबसूरत आशीर्वाद हैं. महिला आगे लिखती है- वह अपनी जवानी पत्नी और बच्चों के लिए कुर्बान कर देता है।

उसी की बदौलत हम जीवन की खूबसूरती का आनंद ले पाते हैं. मर्द एक ऐसा धरोहर होता है जो अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहतन करता है. लेकिन, इतने त्याग और कड़ी के बावजूद हम उसके जीवन में तनाव के अलावा कुछ नहीं देते. 

जब वह सहज और अच्छा महसूस करने के लिए घर से थोड़ी देर के लिए बाहर निकलता है तो हम उस पर आरोप लगाते हैं कि किसी का ध्यान नहीं रखते।

आलसी, जल्लाद… न जाने क्या-क्या होते हैं मर्द

जब वह घर पर बैठा रहता है तो हम उसे आलसी कहते हैं. जब वह बच्चों को डांटता है तो हम उसे जल्लाद कहते हैं. जब वह पत्नी को नौकरी नहीं करने देता है तो हम उन्हें दकियानूस और पुराने खयालात वाले कहते हैं. 

जब वह अपनी मां के साथ अच्छे से पेश आता है तो उसको मां का पिछलग्गू करार देते हैं. जब वह पत्नी के साथ प्यार से पेश आता है तो उसे पत्नी भक्त कहा जाता है. यहां तक कि दुनिया की नजर में हीरो बन चुका मर्द यह चाहता है कि उसका बच्चा उससे आगे निकले और उससे ज्यादा खुश रहे।

महिला यहीं नहीं थमती. वह आगे लिखती हैं- एक पिता एक रोबोट की तरह है. वह दिल से अपने बच्चों से मोहब्बत करता है और हर समय उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करता है.

पिता एक ऐसा मर्द होता है जो अपने बच्चों के लिए हर बोझ उठाने को तैयार रहता है. वह बच्चे के चलने से लेकर उसके बड़े होकर आगे बढ़ने तक हर बोझ अपने कंधों पर उठाता है. पिता इस दुनिया के लिए एक ऐसा उपहार है जो अपने जीवन की सभी बेशकीमती चीजें अपने बच्चों को दे देता है।

ताउम्र दिमाम होते हैं बच्चे

एक मां जरूर एक बच्चे को नौ माह तक अपनी कोख में रखती है लेकिन एक बाप पूरे जीवन काल तक अपनी संतान को दिमाग में रखता है. यह दुनिया तभी खूबसूरत लगती है जब हमारे जीवन में मर्द हैं. 

ऐसे में अपनी मां-पिता को सलाम करें. उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें. quora पर इस जवाब को खूब शेयर किया जा रहा है. अब तक इस पोस्ट को 4.22 लाख लोगों ने देखा है. डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने अपवोट किया है. तमाम लोगों ने शेयर भी किया है।