Jija Sali Ki Prem Kahani : साली अपने ही जीजा को दे बैठी दिल, मौका पाकर कर दिया ये कांड

Khelo Haryana, New Delhi उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें जीजा और साली के रिश्ते को शर्मसार कर दिया बताया जा रहा है कि जीजा की शादी 8 साल पहले हो चुकी थी फिर भी वह अपनी जवान साली को दिल दे बैठा.
बरेली जिले के भोजीपुरा इलाके में बुधवार को करीब 26 वर्षीय एक पुरुष और एक महिला सड़क किनारे बेहोश अवस्था में पाये गये. दोनों ने कथित तौर पर जहर खाया था.
एडिशनल एसपी, ग्रामीण, राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि डायल 112 को कॉल मिली कि भोजीपुरा के सेंथल रोड पर एक दंपति बेहोश पड़ा है.
पुलिस ने दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां 22 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई. अग्रवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद उनके शव उनके परिवार वालों को सौंप दिए गए.
बताया जा रहा है कि युवक धनपाल पीलीभीत के बेहरी गांव का रहने वाले था और 8 साल पहले उसकी शादी पीलीभीत की आरती से शादी हुई थी. शादी के बाद धनपाल और उसकी पत्नी आरती बरेली के भोजीपुरा में किराए के मकान में रहने लगे थे
शादी के कुछ साल बाद से ही धनपाल और उसकी साली विमला देवी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था.इसकी वजह से उनके घर में आए दिन विवाद होता था और विवाद से तंग आकर दोनों ने जान देने का फैसला किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है