इन राज्यों में बंद रहेगी 2 दिन शराब की दुकानें, आपके राज्य भी हैं इसमें शामिल

Khelo Haryana, New Delhi शराब के शौकिनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दो दिन उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
यह फैसला निकाय चुनाव को देखते हुए लिया गया है। तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं। अगर आपको तब भी शराब पीने की बहुत इच्छा हो तो आप आज शाम 6 बजे से पहले शराब का इंतजाम कर सकते हैं।
दरअसल 11 मई और 12 मई को प्रदेश में हर जगह शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह फैसला निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लिया है.
बता दें कि 11 मई को नगर निगम के दूसरे चरण के मतदान होने वाले हैं. आइए जानते हैं राज्य सरकार ने इस बारे में क्या कहा?
शराब की दुकानें क्यों रहेंगी बंद?
अब शराब की दुकानें क्यों बंद रहेंगी? यह बार-बार दोहराकर आपका समय बर्बाद करने का हमारा कोई मूड नहीं है.
दरअसल प्रदेश में यूपी निकाय चुनाव 2023 के मद्देनजर सरकार ने आदेश जारी किया है कि जितनी भी शराब की दुकानें हैं.
उन्हें 11 मई और 12 मई को बंद रखा जाए साथ ही रेस्तरां या पब जैसी जगहों पर भी शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है।
सरकार ने यह कदम चुनाव के दौरान प्रदेश में सौहार्द बनाए रखने को लेकर लिया है. अकसर शराब पीने के बाद हिंसा की खबरें देखने को मिलती हैं.
बता दें कि 11 मई को मेरठ, बरेली, अलीगढ, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आज़मगढ़ और मिर्जापुर में 9 डिवीजंस में मतदान होंगे.
वहीं 4 मई को पहले चरण का मतदान को चुका है। उत्तर प्रदेश में 760 अर्बन लोकल बॉडीज है, इनमें 17 नगर निगम में महापौर के 17 पद, 199 नागर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद और 544 नागर पंचायत के पद शामिल हैं।