Movie prime

Love Story : महिला चिकित्सक का मरीज पर आ गया दिल, दोनों ने सभी के सोने के बाद किया

प्यार किसी से भी कहीं भी हो सकता है इस बात में कोई दौराय नहीं है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है।
 
dr. ka gya merij pr dil

Khelo Haryana, New Delhi  शादीशुदा महिला डॉकटर को अपने मरीज से प्यार हो गया। तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में- 

क्या आपने कभी सुना है कि किसी मरीज का इलाज कर रही शादीशुदा महिला डॉक्टर को उसी से प्यार हो जाए और दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी बन जाएं?

नहीं ना! चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही स्टोरी बताते हैं. ब्रिटेन में हेल्थ एंड केयर प्रोफेशनल ट्रिब्यूनल सर्विस में एक केस की सुनवाई हुई.

जहां एक महिला साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर एलिनर हार्पर पर अपने मरीज से इंटीमेट रिलेशनशिप रखने का आरोप लगा।

दरअसल डॉक्टर हार्पर ने अगस्त 2017 में एनएचएस ट्र्स्ट के साथ के काम शुरू किया. यहां उनका काम मानसिक समस्या से जूझ रहे मरीजों के ठीक होने में मदद करना था.

फरवरी, 2018 में उन्होंने एक ऐसे ही मानसिक मरीज का इलाज शुरू किया, जिसे लंबे समय से गंभीर मानसिक समस्याएं थीं. इलाज के दौरान मरीज के प्रति उनमें फीलिंग पैदा होने लगी.

कुछ-महीने बाद यानी फरवरी 2018 में

मरीज ने इजहार किया कि उसे अपनी डॉक्टर से प्यार हो गया. एक सेशन में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. अगले सेशन में भी ऐसा ही कुछ हुआ.

दोनों एक दूसरे को आवेशपूर्ण किस किया और अपनी फीलिंग शेयर कीं. इसी-सेशन में शादीशुदा महिला डॉक्टर हॉर्पर ने भी माना कि वो भी अपने मरीज को दिल दे बैठी हैं.

उन्हें भी प्यार हो गया है. हेल्थ एंड केयर प्रोफेशनल ट्रिब्यूनल सर्विस में सुनवाई के दौरान डॉक्टर और मरीज दोनों के मैसेज की भी जांच की गई.

पता-चला कि उसी साल नंवबर के आखिर में दोनों का इश्क परवान चढ़ा. दोनों ने एक-दूसरे से नंबर एक्सचेंज किए. फिर फोन कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क में बन रहे. इसके बाद दिसंबर, 2018 में दोनों होटल में दो बार मिले और एक-दूसरे के घर भी गए.

वॉट्सऐप-मैसेज में डॉक्टर ने मरीज को मैसेज कर बताया कि

वो उसे शुरू से ही प्यार करती थी मगर उसमें बताने की हिम्मत नहीं थी. मरीज का उल्लेख करते हुए डॉक्टर हार्पर ने आगे लिखा |

हालांकि जिस दिन से तुमने पहली बार मुझे पकड़ा और प्यार से मेरी पीठ को सहलाया, मेरी आंखों में गहराई से देखा, मेरे दिल के दरवाजे खुल गए और मुझे एहसास हुआ कि तुम्हारे लिए जो मेरा प्यार है, उसे और नहीं रोक सकती।

वहीं-सुनवाई के दौरान मरीज का भी बयान दर्ज करवाया गया, जहां उसने बताया कि डॉक्टर हार्पर ने उसे बताया कि वो शादीशुदा है, अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।