Relationship: पत्नी है सुंदर फिर भी मर्द दूसरी महिलाओं के साथ करना चाहते हैं ये काम
अकसर देखा जाता है कि किसी की अगर बीवी सुंदर है तो भी वो मर्द बाहर दूसरी महिलाओं को दाना डालने में लगे होते हैं। इसके पीछे का कारण क्या है। नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Khelo Haryana, New Delhi न केवल भारत में बल्कि दुनिया के लगभग हर देश में शादी शुदा जोड़े अपनी पति अथवा पत्नी को छोड़कर पराई औरतों या फिर मर्दों की ओर आकर्षित होते है। शादी के बाद दूसरी औरतों की ओर आकर्षित होना होना मर्दों की आदत के तौर पर शुमार होता जा रहा है। ऐसे में एक सवाल जो सबके मन में उठता है वो ये कि आखिर मर्द दूसरी औरतों की ओर क्यों आकर्षित होते हैं।
किसी के प्रति आकर्षण होना एक अलग चीज है लेकिन उस आकर्षण के चलते अपनी शादीशुदा जिन्दगी को ताक पर रख देना बिल्कुल गलत है। ऐसे में ये जानना उतना ही जरुरी है कि आखिर ऐसी नौबत आती ही क्यों है।
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर समय रहते उन कारणों को जान लिया जाए तो इस मुसीबत से पार पाया जा सकता है। तस्वीरों में जानें आखिर किन कारणों की वजह से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स हो सकते हैं...
जल्दी शादी हो जाना
घरवालों के प्रेशर या फिर समाज के दवाब में आकर अक्सर कुछ लोगों जल्दी शादी कर लेते हैं। ऐसे लोग जब जिन्दगी के अगले पड़ाव पर पहुंचते हैं तो उन्हें ये लगने लगता है कि उन्होंने काफी कुछ मिस कर दिया है। ये अहसास उन्हें दूसरी औरत की ओर आकर्षित करता है।
सेक्सुअली संतुष्ट न होना
ये एक्ट्रा अफेयर की सबसे अहम कारण माना जाता है। अगर आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं है तो आपके अलावा किसी और के प्रति आकर्षित होने के चांसेंज बहुत बढ़ जाते हैं।
अतिरिक्त संबंध में भरोसा
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनमें अतिरिक्त संबंधों को लेकर क्रेविंग होती है। ऐसे लोग अपने पार्टनर के साथ संतुष्ट होने के बावजूद दूसरे के साथ संबंध बनाने के लिए आतुर रहते हैं।
मोहभंग होना
इसके चांसेंज सबसे कम होते हैं। सब दो रिश्तों की तुलना होने लगती है तो अचानक से कोई और आपको सुंदर दिखने लगता है और आपका अपना साथी बदसूरत। उसकी अच्छाईयां आपको गलत लगने लगती है तो वहीं दूसरे में सिर्फ अच्छी-अच्छी चीजें ही नजर आती है।
बच्चे हो जाने के बाद
मां बनने के बाद जिन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है। उसकी प्राथमिकताएं बदल जाती है। ऐसे में अक्सर पुरुषों का मन अपनी पत्नी से हट जाता है और दूसरी औरत उसके जीवन में आ जाती है।