Movie prime

बहू की जवानी देखकर ससुर नहीं कर पाया कंट्रोल, मौका पाकर कर दिया कांड

मध्यप्रदेश के भोपाल से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है नई नवेली दुल्हन को देखते ही मन ही मन विचार करने लगा क्योंकि ससुर को बहू काफी ज्यादा पसंद आ गई थी.
 
my

Khelo Haryana, New Delhi राजधानी भोपाल से फिर रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया इसमें ससुर ने अपनी बहू को हवस का शिकार बना लिया बताया जा रहा है कि जब से ससुर ने बहू को देखा था उसी वक्त से मन ही मन प्लानिंग करने लग गया और मौका पाकर एक दिन कांड कर दिया l

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से फूफा ससुर अपनी बहू के प्रति गलत निगाह रखता था। साथ ही कई दिनों से इस बात की फिराक में भी था कि बहू को घर में अकेला पाकर गंदे मंसूबों को अंजाम दे सके।

मौका मिलते ही आरोपी अधेड़ ने बहू को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया। साथ ही इस बात की भी धमकी दी कि यदि किसी को भी घटना की जानकारी दी तो जान से मार दिया जाएगा।

घटना के कुछ देर बाद जब परिजन घर में पहुंचे तो पीड़ित बहू बदहवा सी के साथ रोती बिलखती दिखाई दी। जब घर वालों ने बहू से दबाव डालते हुए कारण पूछा तो पपिया ससुर की काली करतूत उजागर हुई।

पुलिस ने आरोपी फूफा को किया गिरफ्तार 

मले की खबर लगने के बाद परिवार वालों के साथ निशातपुरा थाने में पहुंची और फूफा ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पर निशातपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी फूफा ससुर मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया है। निशातपुरा पुलिस ने बताया कि आरोपी मुनव्वर भोपाल के बैरसिया का रहने वाला है और वेल्डिंग वर्कशॉप का काम करता है।

निशातपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता का वो रिश्ते में फूफा ससुर लगता है जिसके चलते आरोपी का पीड़िता के घर पर आना जाना था।

आरोपी दुष्कर्म के बाद फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।