Movie prime

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'रोशन भाभी' ने असित मोदी की सरेआम खोल दी पोल, कहा मेरे कमरे में आकर मेरे साथ...

Jennifer Mistry Accusations: तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रोड्यूसर असित मोदी की सफाई के बाद एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने कई बातों का खुलासा किया है.
 
tmkuc

Khelo Haryana, New Delhi  जेनिफर का कहना है कि असित मोदी उन्हें कमरे में बुलाते थे. Jennifer Mistry and Asit Modi Controversy: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं.

असित मोदी पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. जेनिफर के आरोपों के बाद असित मोदी ने अपनी सफाई दी थी. असित की सफाई के बाद एक बार फिर जेनिफर ने असित मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कई बातों कही हैं. 

कमरे में बुलाते थे असित मोदी...!

जेनिफर मिस्त्री ने पिंकविला को एक्सक्लुसिव इंटरव्यू देते हुए बताया है कि 'सिंगापुर में जो हुआ वह एक्सट्रीम था. उसने (असित मोदी) कहा- तुम्हारे होठ बहुत सुंदर लग रहे हैं, पकड़कर किस कर लूं, तुम अकेले रुम में क्या करती हो?

मेरे रुम में आ जाओ. तुम्हारी रुम पार्टनर तो चली जाती है, तुम मेरे रुम में आ जाया करो, विस्की पीते हैं.' 

जेनिफर ने अपने इंटरव्यू में बताया,

'असित मोदी ने उनसे यह सब चीजें 2019 में कही थीं. लेकिन अक्टूबर 2018 में सोहेल ने उनसे बहुत ही बदत्तमीजी से बात की थी.

क्योंकि मैंने अपनी बेटी के पासपोर्ट अपॉइंटमेंट के लिए छुट्टी मांगी थी जो एक हफ्ते बाद थी. मुझे सिर्फ 3 घंटे का काम था और मैं हर किसी को फोन कर रही थी छुट्टी के लिए.

तीन घंटे तक किसी से भी कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद मैंने अपनी बेटी के पासपोर्ट अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट ऑफिस को कंफर्म कर दिया था. लेकिन काम से 3 घंटे की छुट्टी लेने के लिए मुझे गालियां दी गईं.' 

पति का इस केस पर क्या रिएक्शन है? 

जेनिफर मिस्त्री ने बताया, 'जब भी मुझे धमकी भरे फोन आते हैं, मेरे पति पूछते हैं, तुम ऐसा क्यों कर रही हो? तुम अपनी आत्मा बेच रही हो.

तुम अभी भी यहां काम क्यों कर रही हो.' जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने अपने पति से कहा- 'मैं पागल हो जाऊंगी अगर मैंने उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया, वो मुझे सेट पर टॉर्चर करेंगे और मैं इसे आगे नहीं ले जाना चाहती, मुझे काम पर जाने दो.

जेनिफर ने बताया, 'जब ये सब उन्होंने अपने पति से कहा तो उन्होंने जाने दे दिए लेकिन उन्होंने एक बात बोली- जेनिफर यह ठीक नहीं है. तुम यह ठीक चीज नहीं कर रही हो, लेकिन हमेरे पास ऐसे पॉवरफुल लोगों से लड़ने की हिम्मत ही नहीं थी.' 

जेनिफर ने इंटरव्यू में बताया,

'इन सबके बाद मोदी जी ने कुछ चीजें मार्च में कहीं, और कई चीजें दोबारा हुईं. मैंने दोबारा सोहेल से कहा, मैं यह शो नहीं करना चाहती हूं लेकिन वो मुझे कमतर करते गए लेकिन आप किसी को कितना दबा सकते हैं. अब इतना दबा दिया है कि डर ही खत्म हो गया है.'