Teacher ने ड्राइंग बनाने को कहा, बच्चे ने कुछ ऐसा बना दिया इमरजेंसी में करना पड़ा ये काम...

Khelo Haryana, New Delhi Parents Meeting: स्कूलों में बच्चों को ऐसे-ऐसे टास्क दिए जाते हैं कि बच्चे उसे पूरा करते समय अजीबोगरीब हरकत कर डालते हैं.
एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जब एक बच्चे को उसके स्कूल की टीचर ने ड्राइंग बनाने को कहा तो बच्चे ने कुछ ऊटपटांग हरकत कर दी.
बच्चे को कहा गया कि वह अपने परिवार की एक ड्राइंग बनाकर ले आए तो बच्चे ने अपने माता-पिता के निजी पलों की ड्राइंग बना दी.
ड्राइंग बनाने का टास्क दिया गया
दरअसल, यह घटना कैरेबियन कंट्री बहामास की है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक स्कूल से यह मामला सामने आया है.
हुआ यह कि यहां पढ़ने वाले एक बच्चे को अपने परिवार की ड्राइंग बनाने का टास्क दिया गया था. बच्चा अपने घर से वह ड्राइंग बनाकर लाया. जब उस ड्राइंग को टीचर ने देखा तो वह हक्के बक्के रह गए.
स्विमिंग पूल में बच्चे के मां-पिताजी
इस ड्राइंग में बच्चे ने अपने माता-पिता के निजी पलों की तस्वीरें बना दी थीं. ये तस्वीरें उस समय की हैं जब उनका पूरा परिवार छुट्टियां मनाने के लिए गया हुआ था |
स्विमिंग पूल में उस बच्चे के मां और उनके पिताजी तैराकी करते हुए दिखाई दे रहे थे. उसी दौरान की तस्वीरें उस बच्चे ने बना दी थीं. टीचर ने जब उससे पूछा कि यह कब की तस्वीर है तब लड़के ने पूरी कहानी बता दी.
माता-पिता मीटिंग के लिए पहुंचे
आनन-फानन में बच्चे के माता-पिता को फोन करके पूरी कहानी बताई गई. उनसे यह भी कहा गया कि वह लोग एक इमरजेंसी मीटिंग के लिए स्कूल पहुंच जाएं.
जब बच्चे के माता-पिता मीटिंग के लिए पहुंचे, तब उनको वह ड्राइंग दिखाई गई. इसके बाद वे लोग भी चौंक गए. हाल ही में फेसबुक के माध्यम से उस बच्चे के माता-पिता ने यह पूरी कहानी बताई, तब जाकर यह कहानी वायरल हो गई.