Movie prime

जीजा रात में शादीशुदा साली के साथ बना रहा था संबंध,परिजनों को लगी भनक तो दामाद का कर दिया ये हाल...

हरियाणा के पानीपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जीजा और साली के रिश्ते को तार-तार कर दिया l
 
 जीजा रात में शादीशुदा साली के साथ बना रहा था संबंध,परिजनों को लगी भनक तो दामाद का कर दिया ये हाल...

Khelo Haryana, New Delhi पानीपत से एक ऐसी घटना सामने आई है एक जीजा को अपनी शादीशुदा वाली से प्यार हो गया दोनों ने मौका पाकर भागने का प्लान बनाया लेकिन जब जीजा और साली घर में संबंध बना रहे थे इसमें घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया और जीजा की भयंकर तरीके से पिटाई की l

इस घटना के बाद रहगे विश्वास और यकीन वाले रिश्ते भी शर्मसार हो जाते है। एक युवक को अपनी शादीशुदा साली से ही प्यार हो गया और वह उसे घर से भगाकर ले गया।

जब वह युवक घरवालों के हाथ लगा तो लड़की को परिजनों ने उसे थर्ड डिग्री का टोर्चर दिया। परिजनो ने पहले उसके सारे कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह से पीटा और फिर 15 घंटे तक उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करते रहे।

युवक के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली और उसका शोषण किया। इसके बाद उससे नाक रगड़वाई और उसे यूरीन तक पिलाया। 

पीड़ित युवक के परिजनों ने बताई कहानी

पीड़ित युवक के चाचा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह करनाल के रहने वाले हैं। उसके भतीजे की शादी करनाल में हुई थी।

लेकिन भतीजे और उसकी शादीशुदा साली के बीच प्रेम प्रसंग बन गए। फिर वह साली को भगाकर ले गया था। इसी बात से ससुराल वाले उससे खुन्नस खाए बैठे थे।

वह सारेआम धमकी दे चुके थे कि वह जहां भी मिलेगा उसे जिंदा नहीं छोडेंगे। वहीं मामले चांदनी बाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके बाद करनाल के घरौंडा थाने से जीरो एफआईआर दर्ज होकर उनके पास आई है। अब केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।