Teacher ने गाय पर निबंध लिखने को कहा तो बच्चे ने लिखा कुछ ऐसा, सदमे में है मास्टर, देखिये
टीचर के द्वारा स्कूल में बच्चों को कुछ लिखने के लिए कहना एक आम बात है. इसी तरह से एक एक टीचर के द्वारा बच्चे को गाय पर निबंध लिखने के लिए कहा तो बच्चे ने कुछ ऐसा लिख दिया. जानिए

Khelo haryana,New Dehli बच्चे को जब टीचर ने गाय पर निबंध लिखने के लिए कहा. (Credit- Instagram/memecentral.teb)बच्चे को जब टीचर ने गाय पर निबंध लिखने के लिए कहा. (Credit- Instagram/memecentral.teb)
आपने अपनी ज़िंदगी में बहुत से लोगों को ऐसे देखा होगा, जो पढ़ाई-लिखाई को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. ऐसे लोगों के लक्षण कई बार बचपन से ही दिख जाते हैं. एक ऐसे ही बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं जिस टीचर की क्लास का ये बच्चा है, वो तो सदमे से बाहर ही नहीं आ पाया होगा.
वैसे तो आपने स्टूडेंट्स की मज़ेदार आंसर शीट्स देखी ही होंगी, जो एक्ज़ाम में वो लिखकर आते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें क्लास के अंदर ही बच्चे ने मास्टर साहब को ऐसा झटका दिया है कि वो बर्दाश्त ही नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो देखकर आप न केवल हंसने वाले हैं, बल्कि अपनी हंसी काफी देर तक कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
बच्चे ने लिखा गाय पर निबंध
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए खड़ा हुआ है. इस दौरान बैकग्राउंड से टीचर की आवाज़ आती है और वो वे आदर्श नाम के इस बच्चे से कहते हैं-
गाय पर निबंध लिखो. सवाल सुनते ही बच्चा बोर्ड पर लिखना शुरू कर देता है. पहले तो वो गाय लिखता है लेकिन बच्चा पहले ब्लैकबोर्ड पर गाय लिखता है और फिर उसके ऊपर निबंध लिख देता है. इसे मास्टर साहब कुछ कहने की स्थिति में नहीं बचते हैं.
वायरल हो रहा है मज़ेदार वीडियो
मज़ेदार वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन दिया गया है -‘वर्क स्मार्ट, नॉट हार्ड.’ वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि बहुत से यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार कमेंट किया है. लोगों ने बच्चे का ये अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.