अनोखी परम्परा! शादी के बाद दूल्हा 5 साल तक नहीं मना सकता सुहागरात, पत्नी के तरफ देखना भी अपराध माना जाता है

Khelo Haryana, New Delhi लड़के और लड़कियों के लिए शादी एक पवित्र रिश्ता होता है जिसमें दोनों को सात जन्मों के लिए एक किया जाता है l
senior citizens: सीनियर सिटीजन्स को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट, रेलवे मंत्री का बड़ा ऐलान
दोनों के मन में सुहागरात को लेकर कई तरह के ख्याल आते हैं लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन से 5 साल तक अलग रहता है और ना ही उसे देख सकता है यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है l
आज हम आपको बता रहे हैं बाप का नाम की एक जिले के बारे में जहां पर पांच दर्जन बस्तियों में शादी के 5 साल बाद भी दूल्हा को अपने दुल्हन से मिलने के लिए तड़पना पड़ता है l
और वह अपनी दुल्हन से फोन पर भी बात नहीं कर सकता. कुछ जोड़े चोरी छुपे बात कर लेते हैं लेकिन दूल्हा दुल्हन को साथ रहने की पूरी मना ही होती है.
शादी के बाद दुल्हन की विदाई नहीं की जाती है. यहां पर दूल्हे को अपनी दुल्हन को देखने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है और 5 साल के बाद ही दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात की रसम पूरी करता है.
senior citizens: सीनियर सिटीजन्स को रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट, रेलवे मंत्री का बड़ा ऐलान
चपोता जाति में यह परंपरा चलती है. यह जाति आज भी बड़े रस्मो रिवाज के साथ इसे मनाते हैं. लड़की की शादी यहां 10 से 12 साल की उम्र में कर दी जाती है और जब लड़की 18 साल की होती है तभी उसको पति के साथ रहने की अनुमति मिलती है.