Movie prime

UP Highway: उत्तर प्रदेश में अमेरिका जैसी होंगीं सभी सड़कें, नितिन गड़करी ने कर दिया तारीख का ऐलान

UP Highway: उत्तर प्रदेश के लोगों को एक अच्छी खबर मिली है। केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गड़करी ने बताया था कि 2024 के अंत तक यूपी की सड़कें अमेरिका की सड़कों के जैसी हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं सरकार का ये प्लान...
 
उत्तर प्रदेश में अमेरिका जैसी होंगीं सभी सड़कें, नितिन गड़करी ने कर दिया तारीख का ऐलान

Khelo Haryana, New Delhi यूपी में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश में सड़कों का जबरदस्त जाल बिझाने की तैयारी में है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि साल 2024 के आखिरी तक यूपी की सड़कें अमेरिका के जैसी होगी. इसी कड़ी में सोमवार को नितिन गडकरी ने यूपी में 6500 करोड़ रुपये की 7 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.

UP के इस जिले को तोहफा, बनाया जाएगा 6 लेन हाईवे

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों की हालत वर्ष 2014 के पहले ठीक नहीं थी.

लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 7,643 किलोमीटर से 13 हजार किलोमीटर हो गया है. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के समाप्त होने के पहले उत्तर प्रदेश में अमेरिका की तरह सड़क बुनियादी ढांचा होगा.

‘मेरी बात रिकॉर्ड कर लो’-

गडकरी ने कहा कि ”मै झूठे आश्वासन नहीं देता, जो कहूंगा, काम करके दूंगा, मीडिया उनकी हर बात रिकॉर्ड कर ले, एक भी काम नहीं हुआ तो ब्रेकिंग न्यूज चलाएं. नितिन गडकरी ने कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लखनऊ से पटना केवल साढ़े 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा और नए राजमार्ग के निर्माण से पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के छपरा, पटना, बक्सर से बेहतर संपर्क मिलेगा.

चंदौली से मोहनिया तक 130 करोड़ की लागत से बन रहे नए मार्ग से उत्तर प्रदेश के चंदौली और बिहार के कैमूर जिलों को दिल्ली-कोलकाता जीटी रोड से जोड़ा जा सकेगा. 

उन्होंने इस अवसर पर 1,500 करोड़ की लागत से 28 किमी ग्रीनफील्ड स्पर मार्ग से बलिया–आरा के बीच नये संपर्क मार्ग व 2,381 करोड़ की लागत से गोरखपुर के लिए रिंग रोड का ऐलान किया. इसके साथ ही साढ़े आठ हजार करोड़ की लागत से 13 आरओबी की घोषणा की.

बता दें कि यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है. मेरठ से होकर प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इससे अहम शहरों के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है और इसकी लंबाई कुल 594 किलोमीटर होगी. इसके 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले शुरू होने की उम्मीद है.