UP Railway: अब यूपी के इन 5 शहरों में चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ये है रूट प्लान

Khelo Haryana, New Delhi यूपी में देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कई रूटों पर करने की तैयारी है। राम वन गमन पथ रूट पर सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को दौड़ाने की तैयारी की जा रही है।
चित्रकूट से प्रयागराज, अयोध्या होते हुए राजधानी लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने खाका तैयार हुआ है। इसी साल वंदे भारत एक्सप्रेस का इस रूट पर सफर तय हो सकेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश के अहम रूटों पर चलाने की योजना पहले ही बनी थी। अभी 15 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही हैं। ट्रेन का संचालन जल्द किया जाना है।
तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच चलने वाली 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा।
अब जोनल रेलवे की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रस्तावित रूटों का खाका तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसी में राम वन गमन पथ अहम रूटों में शुमार है। चित्रकूट से प्रयागराज, अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक वंद भारत एक्सप्रेस जल्द दौड़ सकती है।
'तीसरी आंख’ से होगी ट्रेनों की निगरानी
ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाने की घटनाओं से परेशान रेलवे ने धरपकड़ अभियान के बाद अब सुरक्षा का खाका नए सिरे से खींचा है। अहम रूटों पर रेलवे लाइनों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। सिग्नल के आसपास और कई रूटों पर खंभे लगाकर रेलवे कैमरे लगाएगा, ताकि ट्रेनों की आवाजाही के समय पथराव व अन्य गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके।
इसके साथ ही रेलवे पटरी काटने, तार काट ले जाने आदि की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। अहम और वीआईपी ट्रेनों में फ्रंट की तरफ कैमरे लगाने की तैयारी है।ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आरपीएफ, जीआरपी के अभियान के बाद भी मामला थमा नहीं।