UP Railway: यूपी के इन रूटों पर 160 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेनें, घंटों का सफर मिनटों में होगा तय

Khelo Haryana, New Delhi अगले साल सितंबर तक लखनऊ-कानपुर रेलवे ट्रैक पर 160 किमी/घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ मंडल अगले दस महीनों में दिल्ली-हावड़ा सेक्शन के प्रस्तावित सेमी हाईस्पीड रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
पहले चरण में पटरियों की अपग्रेडिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसे चरण में दीपावली के बाद तीन नए पुल, स्टेशनों की रिमॉडलिंग और आधुनिक सिग्नल सिस्टम लगाए जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
लखनऊ-कानपुर रेलवे ट्रैक 72 किमी लंबा है। अभी इस रूट पर तेजस को 70 और शताब्दी 73 मिनट लगता है। प्रीमियम ट्रेन होने के बावजूद इस सेक्शन पर इनकी रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे रहती है। इस बीच मिशन रफ्तार के तहत दिल्ली-हावड़ा रूट को शामिल किया गया है। इस पूरे रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी/घंटे से बढ़कर 160 किमी/घंटे हो जाएगी।
उत्तर रेलवे के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि पहले चरण में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की क्षमता वाली पटरियों को बदलने का काम पूरा हो गया है। अब इंजन के कैब में दिखने वाले सिग्नल, कर्व, तीन पुलों और तीन स्टेशनों के यार्ड रिमॉडलिंग का काम जल्द शुरू होगा।
सितंबर 2023 तक इस सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। इसके बाद सुपरफास्ट ट्रेनें करीब 40 मिनट में ही लखनऊ से कानपुर का सफर पूरा कर सकेंगे।