Movie prime

UPSC Interview Questions: लड़की के किस अंग पर पसीना नहीं आता , लेकिन हमेशा गिला रहता है?

उम्मीदवार लिखित परीक्षा देने के बाद इंटरव्यू की तैयारी करने में लग जाती है। उम्मीदवार को एक बात का डर लगता है कि इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछते है। इंटरव्यू लेने वाले बहुत ही ट्रिकी सवाल पूछते है जिसे सुनकर आप कंफ्यूज हो जाते है और इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते है। ऐसे सवाल  सुनने में बड़े शर्मनाक से लगते है ।
 
लड़की के किस अंग पर पसीना नहीं आता , लेकिन हमेशा गिला रहता है?

Khelo Haryana, New Delhi UPSC Interview Questions : यूपीएससी की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है। पहली और दूसरी परीक्षा लिखित की होती है।

तीसरा इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते है। जिसे जानकर आपका दिमाग घूम जाएगा। ऐसे सवालों के जवाब हमें पता होने चाहिए। ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आये है। तो चलिए जानते है...

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहले बार जल बजट अपनाया है ?

उत्तर – केरल।

प्रश्न – किसे हाल ही में ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – राज सुब्रमण्यम।

प्रश्न – हाल ही में इस्पात मंत्रालय कहाँ एक प्रमुख अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मलेन ‘भारत इस्पात 2023’ का आयोजन करेगा ?

उत्तर – मुंबई।

प्रश्न – उत्तरप्रदेश ने कहाँ हाल ही में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की शुरुआत की जाएगी ?

उत्तर – लखनऊ और हरदोई में।

प्रश्न – हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?

उत्तर – सीरिया।

प्रश्न – कौनसा देश वित्तीय ढांचे में सुधार पर ‘राष्ट्रमंडल समूह’ की अध्यक्षता करेगा ?

उत्तर – भारत।

प्रश्न – हाल ही में किसने ‘व्हील्स ऑन वेब’ प्लेटफार्म लांच किया है ?

उत्तर – टोयोटा।

प्रश्न – ‘ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल’ में हाल ही में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – स्वर्ण।

प्रश्न – कौन सा राजा था जिसने अपनी मां से शादी की थी?

जवाब-ओडेपस ने अपनी माँ से शादी की थी!

सवाल : ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती?

जवाब- परछाई

सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?

जवाब- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

सवाल : अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?

उत्तर- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?

जवाब - सिर के बाल।