पिता की दूसरी शादी से परेशान होकर बेटे ने की आत्महत्या, जानिए

Khelo Haryana, New Delhi वैशाली से एक ऐसा मामला सामने आया है एक बेटा अपने ही बाप की दूसरी शादी से काफी ज्यादा नाराज था लेकिन पिता नहीं माना तो बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी पुलिस मामले की जांच कर रही है बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर धमौन के रहने वाले दिलक कुमार की मां का निधन हो गया था. इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.
पिता के द्वारा दूसरी शादी करना दिलक को पसंद नहीं आया. वह इस बात से नाराज था. दिलक कुमार मंगलवार की देर शाम अपने ननिहाल वैशाली के बिद्दूपुर पहुंचा था. बिद्दूपुर में दिलक कुमार पेड़ से लटका मिला.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक दिलक कोलकाता में काम करता था. उसकी मां की मौत हो गई थी. इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इस बात से वह बेहद परेशान था.
बताया जा रहा है कि वह अपनी मां के मायके यानी अपने ननिहाल में पिता की शिकायत करने पहुंचा था. जब ननिहाल के लोगों ने उसकी बातों को तवज्जो नहीं दी तो दुखी होकर उसने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली.
मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ऊंचे पेड़ से शव लटका देखा तो सूचना स्थानीय बिद्दूपुर थाने की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने JCB की मदद से शव को नीचे उतारा.
बिद्दूपुर थाने के SHO धर्मजीत महतो ने कहा कि जानकारी मिली है कि एक लड़के फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. ये लड़का समस्तीपुर जिले के धमौन का रहने वाला है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.