पति के फोन नहीं उठाने पर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए

Khelo Haryana, New Delhi बाड़मेर से एक महिला ने घरेलू झगड़े के चलते आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि पति का फोन ना उठाने के कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था उसके बाद महिला ने अपने घर में पैसों और बहनों को आग लगा दी.
फिर महिला ने पानी की टंकी में कूदकर दो बच्चों समेत खुदकुशी कर ली. तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना बाड़मेर जिला के सदर थाना क्षेत्र के गंगासरा गांव की है.
जानकारी के मुताबिक परिवार में कलह के कारण झिमो देवी ने 8 साल के बेटे संतोष और ढाई साल के बेटी भावना के साथ टंकी में कूद गई.
खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को टंकी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के भाई ने पति और देवरानी पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
बीकानेर में मजदूरी करता है पति
बताया जा रहा है कि झिमो देवी की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे थे. पति बीकानेर में मजदूरी का काम करता है.
सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का ऑडियो वायरल हो रहा है. उस ऑडियो में फोन नहीं उठाने की बात को लेकर दोनों की बीच बहस और लड़ाई हो रही है.
मृतक महिला का सुसाइड नोट भी आया सामने
आत्महत्या से पहले विवाहिता ने सुसाइड नोट भी लिखा था. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मुझे बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरा पति चीमारम और देवर धनाराम की पत्नी रामुदेवी पिछले 6 महीने से धमकियां दे रही है. दो बार पति के सामने कहा कि तुझे हम जिंदा जलाएंगे.
सुसाइड नोट में आगे लिखा गया है कि जब वो पति से इसकी शिकायत करती थी तो उसकी तरफ से कहा जाता था कि तुम्हे जिंदा रहना है तो जैसा देवरानी कहे वैसा करती जाओ. अब मैं परेशान हो चुकी हूं, अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होगा.
सुसाइड नोट के अंतिम में लिखा है कि मेरे माता- पिता, भाई, बहनों मुझे माफ कर देना. मैंने अपना दर्द आपको नहीं बताया. सदर थानाधिकारी किशन
सिंह के अनुसार मृतका के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर पति और देवरानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.