Wine: दारू में नशे में डूबा रहता है ये देश, यहां ड्रग्स रखना भी है लीगल

Khelo Haryana, दिल्ली, Most Wine Consuming Country: दुनिया में रोचक तथ्यों से भरे एक से बढ़कर एक देश हैं. आज एक ऐसे ही देश की कहानी. इसे दुनिया में दारू के नशे में डूबे होने वाला देश कहा जाता है. एक वक्त इस देश का साम्राज्य दुनियाभर में फैला हुआ था. यहां ड्रग्स रखना भी लीगल है. ऐसे में आप कल्पना नहीं कर सकते कि वहां का माहौल क्या होगा. लेकिन, आपको आश्चर्य होगा कि यह दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में शुमार है. यह दुनिया का एक विकसित देश है और यहां लिटरेसी रेट भी 97 फीसदी है.
हम जिस देश की बात कर रहे है उसका भारत से भी सीधा नाता रहा है. एक वक्त वह भारत के कुछ हिस्सों पर शासन करता था. आज उस देश में हर एक व्यक्ति साल में 52 लीटर शराब का सेवन करता है. यानी हर सप्ताह करीब एक लीटर. इस तरह यहां दुनिया में प्रति व्यक्ति शराब की सबसे ज्यादा खपत होती है. इस देश का नाम है पुर्तगाल.
ऐतिहासिक रूप से पुर्तगाल दुनिया में अपने साम्राज्य के लिए चर्चित है. यह एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां क्राइम रेट काफी कम है. यहां जघन्य से जघन्य अपराध में अधिकतम सजा का प्रावधान केवल 25 साल है. ऐसे में स्वाभाविक है कि यहां पर फांसी की सजा का कोई प्रावधान नहीं है. यह दुनिया का संभवतः पहला देश है जहां लीगत तौर पर आप ड्रग्स रख सकते हैं. हालांकि, ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को अपराध की श्रेणी में रखा गया है. वर्ष 2001 में इस कानून को लागू किया था. इसके तहत हीरोइन जैसे ड्रग्स को रखना भी अपराध की श्रेणी में नहीं आता. इस कानून का असर ही है कि आज की तारीख में पुर्तगाल यूरोपीय संघ का एक ऐसा देश है जहां कम ड्रग्स इस्तेमाल के मामले देखे जाते हैं.
शराब पीने के मामले में दूसरे नंबर है यह देश
हर साल प्रति व्यक्ति शराब की खपत के मामले में दूसरे नंबर पर फ्रांस है. यहां एक इंसान साल में 46.9 लीटर शराब पीता है. तीसरे नंबर पर इटली है जहां 46 लीटर, चौथे नंबर पर स्वीटजरलैंड है. यहां के लोग औसतन 35.3 लीटर शराब पीते हैं. इसी तरह पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रिया, छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, सातवें नंबर पर जर्मनी, फिर स्पेन, नीदरलैंड और 10वें नंबर पर बेल्जियम है. भारत इस मामले में काफी नीचे है.
सबसे पुरानी किताब की दुकान
पुर्तगाल में कई रोचक चीजें हैं. यह दुनिया का एक सबसे पुराना राष्ट्र है. यहां दुनिया की एक सबसे पुरानी किताब की दुकान है. यह दुकान 1732 ईसवी में स्थापित हुई थी. यह दुनिया का एक सबसे शांतिपूर्ण देश है. इस मामले में यह चौथे नंबर पर है. एक नंबर आइसलैंड, फिर न्यूजीलैंड और तीसरे नंबर पर डेनमार्क है. इसे दुनिया में रिटायर लोगों के लिए सबसे बेहतर देश कहा जाता है.