Movie prime

ATM Scam: सावधान! ठगी का नया तरीका, रुपये कटने का मैसेज आता हैं लेकिन रुपये नहीं निकलते

ATM मशीन में गड़बड़ी करके लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने का मामला उजागर हुआ
 
ATM Scam: सावधान! ठगी का नया तरीका, रुपये कटने का मैसेज आता हैं लेकिन रुपये नहीं निकलते

Khelo Haryana
ठगी के शातिर लोग कैसे वारदातों को अंजाम दे रहे है, इसका अंदाजा हरियाणा के अंबाला में सामने आएं मामले को देख लगा सकते है। हरियाणा के अंबाला कैंट में ATM मशीन में गड़बड़ी करके लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने का मामला उजागर हुआ है। शातिर ठग एक चाबी से मशीन में ऐसी सेटिंग करता था कि कस्टमर के खाते से ट्रांजेक्शन जरूर हो जाती थी, लेकिन कैश मशीन से बाहर नहीं निकलता था। वारदात CCTV में कैद हो गई है। महेश नगर PNB ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को शिकायत भी सौंपी है।

अंबाला-जगाधरी रोड स्थित PNB ब्रांच के मैनेजर नितेश गोंडवाल ने बताया कि बैंक की ब्रांच के साथ ATM मशीन लगी हुई है। 16 अक्टूबर और 13 नवंबर को कई कस्टमर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके खाते से पैसे कट गए हैं, लेकिन ATM मशीन से कैश नहीं निकला।

51 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ
इन दोनों दिन 8 कस्टमर के साथ 51 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ। उन्होंने कस्टमर की लिखित शिकायत हेड ऑफिस, सर्किल ऑफिस भेजी। बैंक की तरफ से मामले की जांच की जा रही थी।

ATM में की गड़बड़ी
बैंक प्रबंधक को ATM बूथ में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर फ्रॉड का पता चला। CCTV में एक युवक मास्क लगाकर ATM बूथ में शामिल होता हुआ दिखाई दे रहा है। शातिर ठग अपनी जेब से चाबी जैसी चीज निकाल मशीन का ऊपरी डोर खोलता है और वहां कुछ लगा देता है और मशीन बंद करके चला जाता है।

बाद में लेकर जाता था कैश
बैंक मैनेजर ने बताया कि जब कोई कस्टमर ATM से पैसे निकालता था तो उसके खाते से ट्रांजेक्शन जरूर होती थी, लेकिन कैश नहीं निकलता था। बाद में शातिर ठग फिर दोबारा चाबी से मशीन खोलकर पैसे निकाल लेता है। मैनेजर ने बताया कि यह 2 दिनों में कई बार हुआ।

पुलिस को सौंपी CCTV फुटेज
बैंक मैनेजर ने CCTV फुटेज महेश नगर थाना पुलिस को सौंप दी है। शातिर ठग इसमें बड़ी ही आसानी से ATM मशीन को खोलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।