हिसार में एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने के आदेश

Khelo Haryana
हिसार के विकास को फर्राटा देने के लिए नगर निगम एक्शन में आता नजर आ रहा रहा है। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को तकनीकी शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को शहर में चल रहे एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को जल्द सिरे चढ़ाने के आदेश दिए। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। निगमायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में एक करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट का विशेष ध्यान रखा जाए। इन प्रोजेक्ट की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। किसी प्रोजेक्ट में अगर कोई अड़चन है तो उसे जल्द से जल्द दूर करके उसे शुरु करवाया जाए।
बैठक में एसई आनंद स्वरुप ने बताया कि शहर में फिलहाल 8 ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनकी लागत एक करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें 32.90 करोड़ से अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाने का काम, 90 करोड़ से डेयरी शिफिंटग प्रोजेक्ट, 6.37 करोड़ से लीगेसी वेस्ट का निपटान, 19.80 करोड़ से ऑटो मार्केट में सीसी रोड का निर्माण, मल्टी स्टोरी पार्किंग, 2.58 करोड़ से राजगढ़ रोड ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण, चार तालाबों का सौंदर्यीकरण, 3.84 करोड़ से गोअभयारण्य में वाटर टैंक व सर्वेंट क्वार्टर का निर्माण शामिल है। बैठक में एसई आनंद स्वरुप, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई संदीप बेनीवाल, एमई सुनील लांबा व एमई कर्मपाल मौजूद रहे।