हिसार में टोल प्लाजा पर पंगा: हरियाणा से गुजर रहे है तो जान ले यें बात

Khelo Haryana Desk अगर आप हरियाणा के हिसार, जींद या आस—पास के जिलों से गुजरने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। हिसार के अग्रोहा के नजदीक बने लांधड़ी टोल पर सोमवार को एक किसान नेता और टोल कर्मियों के बीच हुई लड़ाई के बाद मामला तूल पकड़े हुए है। आज सुबह से किसान एक बार फिर लांधड़ी टोल प्लाजा पर जुटे हुए है। सूचना मिल रही है कि लांधड़ी के बाद हिसार के 3 और जींद-सिरसा के 2-2 टोल वाहनों के लिए फ्री कर दिए गए।
यानि इन टोल से बिना पैसे लिये वाहन गुजर रहे है। किसान नेता राजीव मलिक का कहना है कि दोनों पक्षों में करीब 20 मिनट तक बैठक भी चली, लेकिन कोई हल न निकलता देख किसान बैठक को बीच में छोड़ कर बाहर आ गए है। शाम 5 बजे दोबारा बैठक होगी। किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस ने इस संबंध में संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसे वापिस लिया जाएं। इससे पहले किसानों के साथ हुई बैठक में डीएसपी रोहताश सैनी, एसएचओ प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। किसान नेता राजीव मलिक ने बताया कि टोल कर्मियों ने घायल संदीप धीरनवास के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है।
उनकी मांग है कि केस को रद्द किया जाए और किसान नेता के हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। वहीं, किसान नेता हर्षदीप गिल ने बताया कि बैठक में किसानों की ओर से 17 सदस्य कमेटी और टोल अधिकारियों के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली। लेकिन कोई हल नहीं निकला। संदीप पर हमला करने वाले टोल मैनेजर, कर्मी और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की जाएं।
झगड़े में घायल हुए किसान नेता संदीप धीरनवास और टोल कर्मी जसबीर ने एक दूसरे के खिलाफ अग्रोहा थाना में पुलिस को शिकायत दी है।दोनों तरफ से ही इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।