सर्दी में राहुल गांधी ने पहनी टी शर्ट, यात्रा से ज्यादा हरियाणा में टी शर्ट की चर्चा
हरियाणा में इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, लेकिन इस यात्रा से ज्यादा हरियाणा में चर्चा राहुल गांधी की टी शर्ट पर हो रही है। दरअसल, हरियाणा में इन दिनों सर्दी चल रही है, कई इलाकों में तो तापमान 5 डिग्री के आस—पास भी दर्ज किया गया है। लेकिन सर्दी के इस मौसम के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जो बयान दिया है, उसके बाद मानों राजनीतिक गर्मी छा गई हो। मसलन, भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की हाफ बाजू टीशर्ट पर सियासत शुरू हो गई है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने टीशर्ट पर सवाल पूछे हैं।
आखिर क्या बोले जेपी दलाल:
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा - ' मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां एक चीज का सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं, एक टीशर्ट में उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों, जो हिमालय पर रहते हैं, उन्हें भी मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा। मैं देखता हूं कि बाकी लोग सब गर्म कपड़ों में रहते हैं और वह अकेले ऐसे नेता हैं, जो ठिठुरती हुई सर्दी में भी टीशर्ट में रहते हैं तो जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए।'
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को 107 दिन हो चुके हैं। तब से वह व्हाइट रंग की टीशर्ट में ही चल रहे हैं। उनकी यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। जिस वक्त काफी धुंध रहती है। तापमान काफी कम रहता है। हरियाणा में यात्रा के वक्त यहां के नेता भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी जैकेट व मफलर पहने दिखी लेकिन राहुल सिर्फ टीशर्ट में चल रहे हैं।
जेपी दलाल को कांग्रेस के नेता का जवाब
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर सवाल उठाए हैं। वे अभी मंत्री बने है, मैं 25 साल पहले मंत्री बना था। जेपी की औकात क्या है, जो राहुल के बारे में यह सब कह रहे हैं। कौन-सी दवाई खाते हैं, वे खुद केमिस्ट की दुकान पर जाकर पूछ कर खुद खा लें। कोराना को लेकर भी सुभाष बत्रा ने बाते रखी और कहा कि सत्ताधारी पार्टी राहुल गांधी की कोरोना को बहाना लेकर रोकना चाहती है, ये राहुल गांधी की पैदल यात्रा के घबराए और डर गए है, जबकि कोरोना चीन में फैला है। BJP के लोग देश में कोरोना लाने वाले हैं, ट्रंप को लेकर कितनी भीड़ जुटाई थी भूल गए। कितनी यह रैली जनसभाएं कर रहे, सिर्फ राहुल गांधी को यात्रा पर ही पाबंदी क्यों लगा रहे है।