Movie prime

जब अचानक हो गई चैकिंग, सरकारी बाबुओं के उड़ गए होश

Govt Office Update: अचानक आज सुबह सरकारी दफतरों के बाबू हैरान रह गए
 
जब अचानक हो गई चैकिंग, सरकारी बाबुओं के उड़ गए होश

Khelo Haryana

हरियाणा के नारनौल में अचानक आज सुबह सरकारी दफतरों के बाबू हैरान रह गए। एसडीएम एवं उपमंडल स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने लघु सचिवालय के पुराने भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेट आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देकर छोड़ा तथा गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। एसडीएम सुबह कार्यालय खुलने के थोड़ी देर बाद ही लघु सचिवालय के पुराने भवन में पहुंचे। वहां पर उन्होंने चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन में साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान चुनाव कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद मिले।

इसके अलावा एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पर कुछ कर्मचारी हीटर पर हाथ सेखते हुए मिले। इस पर उन्होंने तुरंत हीटर को वहां से हटाने के निर्देश दिए तथा भविष्य में चेतावनी दी कि कार्यालयों में इस प्रकार से हीटर ना लगाए जाएं। इसके बाद कार्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया जिसमें दस में से आधे कर्मचारी गैरहाजिर मिले। वहीं जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का भी निरीक्षण किया इस कार्यालय में दो कर्मचारी लेट पहुंचे जिन्हें एसडीएम ने भविष्य में सही समय पर पहुंचने की चेतावनी दी। वहीं अधीक्षक गैरहाजिर मिला। इसके अलावा उन्होंने कई दिनों से हाजिरी भी नहीं लगाई हुई थी। इस पर उन पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। एसडीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे भविष्य में सही समय पर कार्यालय में पहुंचे। अगर कार्यालय से बाहर जाना पड़े तो मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज करके ही जाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। सभी कर्मचारी अनुशासन का पालन करें तथा सही समय पर कर कार्यालय में पहुंचे।