Movie prime

फोन करके कहां: साहब! बरगद, पीपल, कीकर, जामुन के सैंकड़ों पेड़ काट डाले, और पहुंच गई पुलिस

डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया
 
फोन करके कहां: साहब! बरगद, पीपल, कीकर, जामुन के सैंकड़ों पेड़ काट डाले, और पहुंच गई पुलिस

Khelo Haryana
हरियाणा के सोनीपत में स्थित गांव जुआं में हरे पेड़ काटने का मामला सामने आने पर ग्रामीण लामबंद हो गए। इन हरे पेड़ों में बरगद, पीपल, कीकर, जामुन के सैंकड़ों पेड़ शामिल थे, मामले का पता जैसे ही ग्रामीणों को चला तो उसके बाद इस बात की सूचना डायल 112 के जरिये हरियाणा पुलिस को दे दी गई। बस फिर क्या था, पुलिस आई और ठेकेदार के कारिंदे व ग्रामीण लकड़ियों को छोड़कर फरार हो गए। पंचायती भूमि से हरे-भरे पेड़ काटने का मामला एरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ठेकेदार और ग्रामीणों ने पंचायती जमीन से सैंकड़ों पेड़ काट दिए। पेड़ों का काटते हुए कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। मामले को लेकर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। उसके बाद कटे पेड़ों को गाड़ियों व डंपर में लाद रहे ठेकेदार के कारिंदे व ग्रामीण लकड़ियों को छोड़कर फरार हो गए। मामले को लेकर गांव के सरपंच ने मोहाना थाने में शिकायत दी है। वहीं ग्रामीण ने जिला उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंची ट्रैक्टर डंपर को कब्जे में लिया है। मामले को लेकर गांव के सरपंच ने बृहस्पतिवार को मोहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

ये था पूरा मामला:— 
गांव जुआ निवासी बिजेंद्र ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गांव की पंचायती भूमि पर करीब 23 एकड़ में तालाबों की खुदाई होने वाली है। कई दिन पहले इस संदर्भ में जमीन की पैमाइश की गई। जिसके बाद ग्रामीणों व ठेकेदार के कारियों ने उक्त जमीन पर सालो पुराने बरगद, पीपल कीकर, जामुन के पेड़ों को कटना शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में ठेकेदार व ग्रामीणों ने हरे-भरे व फलदार पेड़ों को काट दिया। विजेंद्र ने बताया कि इस संबंध में सरपंच को अवगत करवाया गया, लेकिन उसे इस संदर्भ में किसी प्रकार की जानकारी न होने की बात कही। ग्रामीणों ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को अवगत करवाया।