अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर पार बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम, युवती घायल
गांव खेड़ी साध निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को किसी काम से गोहाना की तरफ जा रहा था। उसके साथ उसके चाचा सुनील दूसरी बाइक पर युवती के साथ जा रहा था।

Khelo Haryana, New Delhi हरियाणा के रोहतक में दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि रोहतक में अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर पार करते हुए बाइक सवारों को कुचल दिया।
दर्दनाक हादसे में टक्कर लगते ही मौके पर युवक की मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। युवक -युवती बाइक पर सवार होकर रोहतक से गोहानी की ओर जा रहे थे।
गांव खेड़ी साध निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को किसी काम से गोहाना की तरफ जा रहा था। उसके साथ उसके चाचा सुनील दूसरी बाइक पर युवती के साथ जा रहा था।
उसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा और सुनील की बाइक को चपेटे में लेते हुए रोड पर लगी ग्रिल पर जा गिरा। हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद भागा ट्रक ड्राइवर
वहीं पीछे बैठी गांव पेटवाड़ निवासी भावना गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसने बताया की ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।